Darbhanga News| फेंकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी निलंबित| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने फेंकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी को (Darbhanga’s Fenkala Police Station Officer Trisha Saini suspended) निलंबित कर दिया है।फेंकला थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में ग्रामीणों की ओर से देसी चुलाई शराब की भट्टी को बर्बाद कर सैकड़ों लीटर देसी शराब थाना के हवाले किया था। आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना देने के बावजूद थानाध्यक्ष दलबल के साथ देर से पहुंची थी।
Darbhanga News|इससे पहले आज नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य भी फेंकला
जानकारी के अनुसार, इससे पहले आज नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य भी फेंकला थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, वारंट,इश्तेहार, कुर्की पंजियों, गुंडा पंजी, निरीक्षण पंजी का अवलोकन किया। वहीं, कई निर्देश दिए थे।