back to top
3 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur, Biraul Court में अवैध तस्करी, नशीली दवाओं के खिलाफ Oath

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur, Biraul Court में अवैध तस्करी, नशीली दवाओं के खिलाफ Oath। जहां, नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बेनीपुर और बिरौल न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Darbhanga News| बिरौल में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नरेश महतो ने कहा

बिरौल बिरौल न्यायालय परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम नरेश महतो ने कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार दंडनीय अपराध है। इसके दुरुपयोग से मानसिक एवं शारिरिक स्वास्थ्य की हानि होती है। उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को इसके लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय सुनील कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियांशु राज, पप्पू कुमार पंडित, राजू कुमार साह, द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Darbhanga News| बेनीपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने कहा

बेनीपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि नशीली दवाओं का इस्तेमाल करना या उसका व्यापार करना दोनों हीं कानून के खिलाफ है और दंडनीय है। इसके इस्तेमाल से मानसिक एवं शारिरिक स्वास्थ्य की हानि होती है। लगभग सभी लोग इन बातों से परिचित हैं परंतु फिर भी समाज में चोरी छुपे इसका इस्तेमाल एवं अवैध तस्करी होती है।

Darbhanga News| दुरुपयोग को जागरूकता से रोकना है

जिला जज ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को हमलोग जागरूकता के जरिए रोक सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि को इसके लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता, एसीजेएम संगीता रानी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Darbhanga News| रियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं बेनीपुर उपकारा में भी

दूसरी ओर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं बेनीपुर उपकारा में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र एवं उपकारा में विनय कुमार झा ने जागरूकता कार्यक्रम के जरिए नशीली दवाओं अथवा मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:  आग से घर खाक, कुछ भी नहीं बचा शेष
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें