Bihar News| Kishanganj News| आठ दिनों में चौथा पुल धंसा…| अब किशनगंज, कनकई में समाया पुल का पायाकिशनगंज अब चौथे पुल धंसने का गवाह बना है। जहां, जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गांव के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बने पुल का (Bridge found submerged in Kishanganj’s Kankai) पाया धंस गया है। बीते दस दिनों में यह चौथा पुल है, जो धंसा है।
Bihar News| Kishanganj News|तेरह साल पुराना पुल हो गया धड़ाम
जानकारी के अनुसार, जो पुल धंसा है वह जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित बांसबड़ी गांव के पास श्रवण चौक में नदी पर बना हुआ है। पुल के दोनों छोर पर अब बेरिकैडिंग कर आवागमन बंद कर दिया गया है। यह पुल 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा था, जिसे साल 2011 में बनाया गया था। तेरह साल पुराने इस पुल के धंसने से आम लोगों का यातायात काफी प्रभावित हुआ है।
Bihar News| Kishanganj News| डीएम स्वंय पहुंचे
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल बंद करवाया है।
Bihar News| Kishanganj News| डीएम स्वंय पहुंचे
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था, जहां कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया। वहीं मौके पर पथ निर्माण विभाग कि टीम सहित बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना कि पुलिस मौके पर मौजूद है।