Darbhanga News| Manigachi News| Bajitpur Police News|सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से लूट, सामान क्षतिग्रस्त करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।@Bajitpur SHO Manish Kumarका@Quick Action दिखा। जहां बीते करीब एक सप्ताह पहले, जतुका पैकटोल पंचायत के पैकटोल गांव में सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ लूट की (Two arrested for robbing road construction company workers in Darbhanga) वारदात और सामानों को क्षतिग्रस्त करने वाला चक्का गांव के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
Darbhanga News|Manigachi News| Bajitpur Police News| बाजितपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों के साथ बड़ी लूटपाट
जानकारी के अनुसार, मनीगाछी प्रखंड के बाजितपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों के साथ बड़ी लूटपाट की वारदात गत शुक्रवार को हुई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जहां दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पूरी प्लानिंग की थी।
Darbhanga News|Manigachi News| Bajitpur Police News| थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में दोनों अपराधी
थानाध्यक्ष श्री कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने दोनों अपराधियों को उसके पैतृक गांव बाजितपुर थाना क्षेत्र के चक्का गांव में रेड मारते हुए बड़े ही फिल्मी स्टाइल में दबोचा। जहां, बाजितपुर की पुलिस सादे लिवास में उसके घर पहुंची। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। स संबंध में शुक्रवार को चक्का गांव के पंकज कुमार यादव एवं चंदन कुमार यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। निर्माण कंपनी के कर्मियों से लूटे गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
Darbhanga News|Manigachi News| Bajitpur Police News| जेसीबी समेत अन्य संपत्तियों को भी क्षतिग्रस्त
लूटपाट की घटना गत 20/21 की रात जतुका पैकटोल पंचायत के पैकटोल गांव में सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ घटी थी। इस दौरान अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ लूट पाट की। साथ ही, जेसीबी समेत अन्य संपत्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। अपराधियों ने उन कर्मियों से कैश और मोबाइल भी छीन लिए।
Darbhanga News|Manigachi News| Bajitpur Police News| बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया
इस संबंध में बाजितपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। जहां,
बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए अन्य सामानों की बरामदगी की कार्रवाई तेज कर दी गई है।