
Sheikhpura Axis Bank Loot| Bihar News| शेखपुरा के एक्सिस बैंक से 41 लाख की दिन-दहाड़ लूट, बैंक खुलते ही घुसे 12 अपराधी, लूटे 41 लाख| शेखपुरा में बड़ी लूट हुई है। यहां सोमवार को एक्सिस बैंक खुलते ही बारह अपराधियों ने तांडव मचाते हुए करीब 41 लाख कैश लूटकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। वारदात, बरबीघा थाना क्षेत्र का है जहां एक्सिस बैंक की शाखा में अपराधी जैसे ही सुबह बैंक खुला (41 lakh rupees looted from Axis Bank of Shekhpura) धमक गए।
Bihar News| आधिकारिक रूप से कितनी की लूट हुई इसका खुलासा नहीं
हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कितनी की लूट हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है। यह पचास लाख भी जा सकता है या घट भी सकता है। अधिकारी बैंक में रखे रुपयों की मिलान कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से सामने आएगा।
Bihar News| अपराधी वहां पहले से मौजूद थे
जानकारी के अनुसार, अपराधी वहां पहले से मौजूद थे। जैसे ही बैंक खुला सभी अंदर घुस गए। इनकी कुल संख्या बारह बताई जा रही है जिसमें से कुछ अंदर गए कुछ बाहर रहे। सभी अपराधियों के हाथों में पिस्टल था। बैंककर्मी को बंधक बनाते हुए सभी को एक जगह पर कैद कर दिया। एक महिला ग्राहक को भी कैद कर कमरे में बंद करने की कोशिश की लेकिन वह चिल्लाने लगी। इसके बाद अपराधी बैंक लूटने के बाद आराम से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस बैंककर्मी और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ले रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।