Bihar News|Kishanganj News| बिहार है यहां पुलों का गिरना जारी है…लो एक और पुल बूंद नदी में… में पुलों के गिरने धंसने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामला फिर किशनगंज (Kishanganj) जिले का (Bridge built on Bund river found sunken in Kishanganj) ही है। जहां, एक और पुल का पाया धंसा गया है।
Bihar News|Kishanganj News| एनएच- 327ई पिपरीथान से बंगाल सीमा पर राजमार्ग को जोड़ने वाली
जानकारी के अनुसार, एनएच- 327ई पिपरीथान से बंगाल सीमा पर राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर पथरिया पंचायत के खोसीडांगी गांव के निकट बूंद नदी पर 30 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े पुल का एक स्पेन करीब दो फीट तक धंस गया। इसके साथ -साथ पुल के पूर्वी भाग का रिटर्न वॉल भी टूटकर नदी में धराशायी हो गया। नदी के तेज बहाव के कारण अब इस पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।
Bihar News|Kishanganj News|पुल के धंसने से प्रखंड के तीन पंचायत पथरिया, कुकुरबाघी व बेसरबाटी की हजारों की आबादी प्रभावित
पुल के धंसने से प्रखंड के तीन पंचायत पथरिया, कुकुरबाघी व बेसरबाटी की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। नदी पर 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा इस पुल का निर्माण 2009-10 में कराया गया था। एनएच- 327ई पिपरीथान से बंगाल सीमा पर राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर पथरिया पंचायत के खोसीडांगी गांव के निकट बूंद नदी पर 30 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े पुल का एक स्पेन करीब दो फीट तक धंस गया। इसके साथ -साथ पुल के पूर्वी भाग का रिटर्न वॉल भी टूटकर नदी में धराशायी हो गया। नदी के तेज बहाव के कारण अब इस पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।
Bihar News|Kishanganj News| पुल का निर्माण 2009-10 में कराया गया था
एप्रोच का भी कटाव बदस्तूर जारी है। लोग पुल टूटने के भय से वाहनों पर सवार होकर आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। किसी तरह दो पहिया वाहन अथवा पैदल सफर कर रहे हैं। पुल के धंसने से प्रखंड के तीन पंचायत पथरिया, कुकुरबाघी व बेसरबाटी की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। नदी पर 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा इस पुल का निर्माण 2009-10 में कराया गया था। पुल धंसने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आलोक भूषण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।