back to top
4 सितम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News| Jhanjharpur News| झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में नवजात की हत्या! Family’s Application@Allegations

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| Jhanjharpur News| झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में नवजात की हत्या! Family’s Application@Allegations| जहां,अनुमंडल अस्पताल के प्रसव वार्ड में नवजात की हत्या का आरोप (Allegation of murder of child in Madhubani’s Jhanjharpur hospital) उसके परिजनों ने लगाया है। यह हम नहीं कह रहे, परिजनों ने इसको लेकर डीएस को सोमवार को आवेदन दिया है।

Madhubani News| Jhanjharpur News| पीड़ितों ने बताया कि वह थाने में भी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेंगे

वहीं, पीड़ितों ने बताया कि वह थाने में भी हत्या की प्राथमिकी दर्ज करेंगे। इसमें परिजनों ने डीएस को आवेदन में कहा कि ममता ने जबरदस्ती मरीज के गुप्तांग में ब्लेड लगाकर बच्चे को मार डाला। गर्भ में ही बच्चे की मौत के बाद निजी अस्पताल में जाकर बची जच्चा की जान। मामला, 27 जून का है। जहां…जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान को प्रसव वार्ड में नवजात के हत्या का आरोप लगाकर आवेदन देते पीड़ित के परिजन हैं। जो इस घटना से काफी विचलित हैं। वहीं, उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान ने देशज टाइम्स को बताया कि आवेदन मिला है। मामला गंभीर है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Madhubani News| Jhanjharpur News|राम कुमार ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान को आवेदन देकर

जानकारी के अनुसार, फुलपरास थाना क्षेत्र के बैका गांव निवासी रसिक लाल पंडित के पुत्र राम कुमार ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान को आवेदन देकर  प्रसव वार्ड के कर्मी, नर्स और ममता पर गलत उपचार करने का गंभीर आरोप बच्चे को मार डालने की बात कही है। इसके लिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में लापरवाही, डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों लगाया गंभीर आरोप, कहा – इलाज के नाम पर अवैध वसूली, CHC प्रभारी लीलेश कुमार ने बताया - Baseless!

Madhubani News| Jhanjharpur News| अस्पताल प्रबंधन, पूरी व्यवस्था उस समय के ऑन ड्यूटी चिकित्सक और नर्स, सभी इस हत्याकांड में बराबर के दोषी

आवेदक का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन, पूरी व्यवस्था उस समय के ऑन ड्यूटी चिकित्सक और नर्स, सभी इस हत्याकांड में बराबर के दोषी हैं। यहाँ अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था ध्वस्त है। जिस कारण ममता प्रसव कक्ष में जाकर मरीज को ब्लेड लगाती है।पीड़ित ने कहा निजी अस्पताल में काफी खर्च के बाद पत्नी की जान बची। गर्भ में पल रहा लड़का को सरकारी अस्पताल वालों ने पहले ही मार डाला था। इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। समाचार प्रेषण तक पुलिस के पास मामला नही पहुंचा है।

Madhubani News| Jhanjharpur News| काफी खून बहने लगा। मरीज मरणासन्न स्थिति में चली गई।

आवेदन में बताया है कि 27 जून को सुबह 5:00 बजे वह अपनी पत्नी कल्पना देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखा और प्रसव के लिए 12:00 बजे का समय दिया। कुछ घंटे बाद एक ममता ने मरीज को प्रसव वार्ड में जबरन ले गई। आरोप है कि विरोध करने पर मरीज को अंदर ले जाकर दो थप्पड़ मारा और गुप्तांग के साथ गलत उपचार किया गया। गुप्तांग में ब्लेड लगाया गया। बच्चा को बलपूर्वक निकालने की कोशिश की गई। काफी खून बहने लगा। मरीज मरणासन्न स्थिति में चली गई।

Madhubani News| Jhanjharpur News| उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान ने कहा आवेदन मिला है। मामला गंभीर है।

आवेदक का कहना है कि वह निजी अस्पताल में जाकर किसी तरह जान बचाई। यह मामला 27 जून के सुबह का है। एक जुलाई को उपाधीक्षक के पास आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें 27 जून को जिन डॉक्टरों की डयूटी थी, उसके बाद सुबह आठ बजे सुबह में उनकी ड्यूटी खत्म होने के बाद दो डॉक्टर और आए। इस समय के आसपास ममता ने जबरन मरीज को प्रसव वार्ड में ले जाकर यह कांड कर डाला। कुछ स्टाफ में नाम छापने की शर्त पर बताया कि यहां ममता जबरदस्ती करती है| दबंगईगिरी करती है। उसपर अस्पताल प्रबंधन का कोई कंट्रोल नहीं है। उपाधीक्षक डॉ. रमन पासवान ने कहा आवेदन मिला है। मामला गंभीर है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें