Madhubani News|Jayanagar News| Tata 407 पर Codeine Cough Syrup@4 कार्टन| जहां, टाटा 407 पर लदे कोडिनयुक्त कफ सिरप संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर के मेन रोड पर एसएसबी कमला बीओपी (Four cartons of cough syrup containing codeine recovered from Jayanagar) के जवानों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां,
Madhubani News|Jayanagar News|एसएसबी के कमला बीओपी के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में
जयनगर एसएसबी के कमला बीओपी के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में जवानों ने गुप्त सूचना पर कोडिनयुक्त कफ सिरप संग एक आरोपित को पकड़ा जिससे पूछताछ जारी है। छापेमारी शहर के मेन रोड में हुई है। कोडिनयुक्त कफ सिरप एक लोकल टाटा 407 वाहन से बरामद हुई है। जिसे किराना सामग्री के बीच में करीब 4 कार्टन कफ सीरफ को जप्त किया।
Madhubani News|Jayanagar News| एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया
मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर कमला बीओपी के जवानों ने कोडिनयुक्त कफ सिरप संग एक आरोपित को पकड़ा जिससे पूछताछ जारी है।