Madhubani News|Khutauna News| ई-रिक्शा लगाने के विवाद में मो.रमजानी उर्फ सिनूर ने खेला था खूनी खेल, जिसका इतिहास अपराध के पन्नों में दर्ज है। जहां, किशोरी गुलफ्शा खातून की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी| वारदात की क्राइम सीन यही है जहां, डूबरबोना में 13 वर्षीय किशोरी गुलफ्शा खातून की हत्या मामले (Teenager murdered in e-rickshaw dispute in Madhubani) में एक फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां, बीस जून को डूबरबोना गांव के वार्ड 3 में दो पड़ोसियों के बीच ई-रिक्शा लगाने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी।
Madhubani News|Khutauna News| 20 जून को डूबरबोना में दो पड़ोसियों के बीच ई-रिक्शा लगाने को लेकर हुई थी हिंसक झड़प
खुटौना के ललमनियां पुलिस ने सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के डूबरबोना चौक से 13 वर्षीया किशोरी गुलफ्शा खातून की डंडे से पीट-पीटकर हत्या मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मो.अहमद के पुत्र मो.हुसैन मिस्त्री उर्फ खुर्शीद के रूप में बताई गई है। बीते 20 जून को डूबरबोना गांव के वार्ड 3 में दो पड़ोसियों के बीच ई-रिक्शा लगाने को लेकर हिंसक मारपीट हुई थी जिसमें मो. मुस्तकीम की 13 वर्षीय पुत्री बुरी तरह से जख्मी हो गई थी।
Madhubani News|Khutauna News| मां समीना खातून के फर्द बयान पर पांच लोगों को नामजद
इलाज के दौरान 23 जून को पीएमसीएच में किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतका की मां समीना खातून के फर्द बयान पर पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।वहीं घटना के बाद से नामजद आरोपित फरार बताए गए थे जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी।
Madhubani News|Khutauna News| सिनूर के कई आपराधिक इतिहास
वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर-दबोचा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नामजद आरोपितों में मो.रमजानी उर्फ सिनूर के कई आपराधिक इतिहास हैं। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी ललमनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज थी।