Bihar News| Bettiah News| मालदीप में मजदूर की मौत, एजेंट पैसे ऐंठे, छोड़ दिया मरने| जहां, बेतिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना गांव से बड़ी खबर है। यहां मालदीप कमाने गए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के (Bettiah laborer dies in Maldives) बरवत सेना निवासी राजेश यादव की मौत हो गई है।
Bihar News| Bettiah News| एजेंट ने मोटी रकम लेकर उसे मालद्वील भेज दिया
यहां से एजेंट ने मोटी रकम लेकर उसे मालद्वील भेज दिया। राजेश यादव को मालदीप मजदूरी करने भेज दिया गया था। मगर वहां किसी भी प्रकार के व्यवस्था नहीं थी। इस कारण मजदूर राजेश की मौत हो गई।
Darbhanga News|Biraul News| राजेश यादव की तबियत बिगड़ने पर एजेंट से बार-बार फोन से संपर्क
परिजनों ने बताया कि राजेश यादव की तबियत बिगड़ने पर एजेंट से बार-बार फोन से संपर्क किया गया। लेकिन एजेंटों ने मजदूर और उनके परिजनों के फोन का कोई जवाब नही दिया। वहीं, राजेश यादव अपने घर पर बार बार फोन कर के बोल रहा था कि मेरी तबियत काफी बिगड़ गई है। एजेंट मेरे फोन का कोई जवाब नहीं दे रहा है।
Darbhanga News|Biraul News| परिजन बने बेबस
वहीं, राजेश का शव पहुंचते ही पूरे परिवार और गांव में चीख पुकार मच गई। राजेश के पांच बच्चे हैं। इनमें चार पुत्री एक पुत्र हैं। पत्नी रिंकी देवी और उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।