Darbhanga News| मनीगाछी में हादसों का बुधवार, ऑटो ने युवक को कुचला, ट्रक से साइकिल सवार बचा| जहां, मनीगाछी सकरी धरौड़ा मुख्य सड़क के बीच बुधवार दिन के करीब तीन बजे राघोपुर चौक के पास अज्ञात ऑटो ने बाइक सवार बहेड़ा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी मो. आबिद साह (Wednesday of accidents in Manigachi of Darbhanga, two accidents) के पुत्र मो. अफजल को बुरी तरह कुचल डाला। वहीं, ब्रह्मपुरा मोड़ सड़क के बीच बुधवार को ट्रक से बचाव में 65 वर्षीय अधेड़ साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गए।
Darbhanga News| ऑटो सकरी से धरौड़ा जा रहा था
जानकारी के अनुसार, पहली घटना में ऑटो सकरी से धरौड़ा जा रहा था। ऑटो पर काफी संख्या में यात्री भी सवार थे। लेकिन, किसी को भी दया नहीं आई। ऑटो चालक जख्मी युवक मो. अफजल को बेहोशी की हालत में ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। बाद में नेहरा पुलिस ने दिखाई मानवता जहां…
Darbhanga News| जैसे ही हादसे की जानकारी नेहरा थाना की गश्ती दल को मिली
जानकारी के अनुसार, जैसे ही हादसे की जानकारी नेहरा थाना की गश्ती दल को मिली। तत्काल जवानों ने उसे इलाज के लिए सकरी स्थित रामशिला अस्पताल ले गए। जहां, उसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
Darbhanga News| नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मो.अफजल अपने गांव से अपनी ससुराल सकरी जा रहा था। नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं, अज्ञात ऑटो पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Darbhanga News| मनीगाछी ब्रह्मपुरा मोड़ सड़क के बीच
दूसरी ओर, मनीगाछी ब्रह्मपुरा मोड़ सड़क के बीच बुधवार को ट्रक से बचाव में एक 65 वर्षीय अधेड़ साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल सवार की पहचान बघांत गांव के मधुरी राम के रूप में हुई है। घायल साइकिल सवार को पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद डीएमसी एच रेफर कर दिया गया है।
Darbhanga News| भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती
मनीगाछी बथिया पीडब्ल्यूडी सड़क वन वे है। भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क के दोनों किनारे छोटी छोटी खाई रहने से एक दूसरे वाहनों को पार करने में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कारण यह है, इस सड़क के दोहरीकरण का काम मंथर गति से चलने के कारण बरसात के मौसम में समस्याएं होती रहती हैं।