Darbhanga News| जब बेनीपुर के SDPO Ashutosh Kumar पहुंचे नेहरा थाना| जहां, बेनीपुर के एसडीपीओ आशुतोष कुमार बुधवार को अचानक नेहरा थाना पहुंच गए। इस दौरन एसडीपीओ श्री कुमार ने नेहरा थाना का औचक निरीक्षण करते हुए आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर निरोधात्मक (SDPO Ashutosh Kumar of Benipur, Darbhanga inspected Nehra police station) कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
Darbhanga News| कुर्की पंजी, आगंतुक पंजी, अनुसंधान पंजी को लेकर खास
वहीं, कुर्की पंजी, आगंतुक पंजी, अनुसंधान पंजी, तामिला वारंट पंजी निरोधात्मक कार्रवाई पंजी और ओडी रजिस्टर समेत अन्य पंजियों की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
Darbhanga News| इस दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार थाना में अंकित कांडों का
जानकारी के अनुसार, इस दौरान एसडीपीओ आशुतोष कुमार थाना में अंकित कांडों का भी अवलोकन किया। पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के साथ ही जांच के दौरान मौजूद थानाध्यक्ष राज किशोर राय, एसआई शिव कुमार राम, राघवेंद्र कुमार शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, रोपनाव राम, एएसआई मनोज कुमार राम, पांडव कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को उनकी जवाबदेही से अवगत कराते हुए टास्क सौंपे। इस दौरान उन्होंने मुहर्रम पर्व को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि जांच में सभी रजिस्टर सही पाए गए हैं।