Bihar News|Supaul News| खिड़की से लटकर खुदकुशी…मेरे बेटे की हत्या हुई है…सुपौल में छात्र की संदिग्ध मौत| सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे दसवीं कक्षा के छात्र हरिहरपट्टी वार्ड नंबर-15 निवासी (suspicious death of student in Supaul) कामेश यादव के 15 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजनों को हत्या की आशंका है।
Bihar News| Supaul News| खिड़की से लटककर खुदकुशी असंभव
पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। पिता कामेश यादव ने पुलिस को दिए बयान में स्पष्ट कहा, निरंजन रात में घर में अकेला था। जब वह रात में घर पहुंचे। उन्हें बेटे का शव फंदे से लटका मिला। उनके बेटे की हत्या की गई है। खिड़की से लटककर खुदकुशी असंभव है।
Bihar News| Supaul News| एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Bihar News| Supaul News| हत्या की आशंका
वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती देर रात जब निरंजन को खाना बनाने के लिए आवाज लगाई गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जब खिड़की से झांककर देखा गया, तो निरंजन फंदे से लटका हुआ था। दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना मिलते ही निरंजन के परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई।