Madhubani News|Khutauna News| प्रतिबंधित दवा का तस्कर गिरफ्तारी| जहां, प्रतिबंधित दवा बेचने के पुराने मामले का (Smuggler of banned drugs arrested in Madhubani) फरार आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा गया। मामला, खुटौना के ललमनियां थाना का है। जहां, पुलिस ने पुराने मामले के एक फरार आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर धनुषी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Madhubani News| Khutauna News| थानाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि बीते एक वर्ष पूर्व ललमनियां थाना क्षेत्र में एक नेपाली नागरिक को प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी करते हुए पाया गया था। जहां गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर धनुषी गांव के परशुराम गुप्ता के यहां छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवा बरामद की गयी थी।
Madhubani News| Khutauna News| दवा व्यवसायी परशुराम गुप्ता फरार चल रहा था
इस मामले में, दवा व्यवसायी परशुराम गुप्ता फरार चल रहा था। बुधवार की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित परशुराम को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।