सूरज की परिक्रमा करती पृथ्वी साल भर अपनी दूरी बदलती रहती है, साल के एक दिन वह सूरज के सबसे पास वाले बिंदु पर होती है तो एक दिन ऐसा आता है जब यह दूरी बढ़कर सबसे अधिक हो जाती है ।
Aphelion: सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्सव आज (5 जुलाई, 2024) – सारिका घारू
View this post on Instagram
आज (5 जुलाई) को वह दिन आ गया है जब पृथ्वी ने सूरज से अपनी दूरी बढ़ा ली है । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुये बताया कि साल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना अफेलियन कहलाती है ।
Aphelion: आज 5 जुलाई, 2024 को प्रात: 10 बजकर 36 मिनिट पृथ्वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू
View this post on Instagram
भारतीय समय के अनुसार प्रात: 10 बजकर 36 मिनिट की स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी 15 करोड़ 20 लाख 99 हजार 968 किमी हो जायेगी जो कि साल की सबसे अधिक होगी ।
Aphelion: सारिका ने बताया –
इस साल 3 जनवरी को पृथ्वी अपनी दूरी घटाते हुये सूरज से 14 करोड़ 71 लाख 632 किमी दूरी पर थी, इसे पेरिहेलियन की स्थिति कहते हैं । इस तरह उस दूरी से आज पृथ्वी लगभग 50 लाख किमी और दूर पहुंच रही है।
View this post on Instagram
सारिका ने बताया कि सूरज और पृथ्वी के बीच दूरी में लगभग 3 प्रतिशत की इस दूरी बढ़ने या घटने से स्थानीय मौसम पर कोई असर नहीं आता है । जब जनवरी में सूर्य पास में होता है तब उत्तरी गोलार्द्ध में ठंड पड़ रही होती है ।
…जहां तिरछी किरणें पड़ती है वहां ठंड
View this post on Instagram
वहीं जुलाई से सूरज से दूरी बढ़ने पर भी गर्मी कम नहीं होती है । पृथ्वी पर मौसम तो पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमते समय, झुकाव के कारण होते हैं । किसी समय पृथ्वी के जिस भाग पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ रही होती हैं वहां गर्मी पड़ती है तथा जहां तिरछी किरणें पड़ती है वहां ठंड महसूस होती है ।
तो तैयार हो जाईये आज सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्सव मनाने के लिये ।
View this post on Instagram
– सारिका घारू @GharuSarika