Bihar News| गांव में दो प्रेमी रहते थे…एक साथ जहर@ प्यार भरी दो लाशें, प्रेमी-प्रेमिका ने कर ली खुदकुशी। पटना में प्रेमी युगल ने खुदकुशी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामला, फतुहा (Loving couple commits suicide in Patna) का है। यहां नालंदा जिले के खरजम्मा गांव के निवासी प्रेमी नीरज कुमार और उसी गांव की प्रेमिका ब्यूटी कुमारी ने एक साथ जहर खाकर प्राण त्याग दिए।
Bihar News|प्यार की सीढ़ी एकबारगी धराशाई हो गई
प्यार की सीढ़ी एकबारगी धराशाई हो गई। जहां, फतुहा स्टेशन और बुद्धदेवचक हाल्ट के बीच दोनों बेहोशी की नाजुक हालत में मिले। रेलवे लाइन किनारे से से दोनों को तत्काल बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने सीएचसी फतुहा में भर्ती कराया, मगर दोनों को पटना रेफर करने के बाद भी जान ना बची। देर हो चुकी थी।
Bihar News| पहले रास्ते में नीरज, अस्पताल में बबली
रास्ते में ही प्रेमी युगल ने एक साथ मरकर अपने प्रेम गाथा को अमर कर दिया। पहले प्रेमी नीरज की मौत हुई। तब तक दोनों को लोग अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे जहां इलाज के दौरान प्रेमिका ब्यूटी की भी मौत हो गई| हालांकि, दोनों ने जहर क्यों खाया, इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Bihar News| कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वालों के अनुसार, नीरज और ब्यूटी के बीच प्रेम संबंध थे। संभवतः सामाजिक या पारिवारिक दबाव के कारण दोनों ने यह कदम उठाया हो। लेकिन, कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों से बात की है और मामले की तहकीकात जारी है।