back to top
22 दिसम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur ATM Theft News| मुजफ्फरपुर में ATM मशीन पर Spray वाला गैंग, फिर उड़ाए 51 लाख@दो ATM

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार। Muzaffarpur ATM Theft| मुजफ्फरपुर में ATM मशीन पर Spray छिड़कने वाला गैंग, फिर उड़ाए 51 लाख मुजफ्फरपुर अपराधियों का सेफ जोन बनता जा रहा है। जहां, हाल ही में दो लड़कियों ने मुजफ्फरपुर के करजा थाने से कुछ दूरी पर एसबीआई के एटीएम को काटकर 23.46 लाख उड़ा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करती दो युवतियों की तस्वीर कैद हुई थी। जो, एटीएम बूथ के अंदर (51 lakhs spent by cutting ATM machine in Muzaffarpur) घुसती है।

Muzaffarpur ATM Theft News| पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारती है। फिर गैस कटर से

पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारती है। फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश बॉक्स निकाल लेती है। अब ताजा मामला, शहर के भगवानपुर रेवा रोड में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई और सरैया थाना के बहिलवारा जवाहर चौक का है।

Muzaffarpur ATM Theft News| एटीएम काटने वाले गिरोह ने शहर के दो एटीएम पर बोला धावा

जानकारी के अनुसार, एटीएम काटने वाले गिरोह ने भगवानपुर रेवा रोड और बहिलवारा जवाहर चौक पर दो बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम काटते हुए पचास लाख कैश से अधिक निकालते हैं। सफेद लग्जरी कार से आते हैं, उसी पर सवार होकर फुर्र हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार, इस कैश लूट में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है।

Muzaffarpur ATM Theft News| सरैया एटीएम से 31 लाख और भगवानपुर रेवा एटीएम से 20 लाख

जानकारी के अनुसार, शहर के भगवानपुर रेवा रोड में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आईसी आईसीआई और सरैया थाना के बहिलवारा जवाहर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटा। वहीं, सरैया में एटीएम से 31 लाख और भगवानपुर रेवा रोड स्थित एटीएम से 20 लाख लेकर चलते बने।

Muzaffarpur ATM Theft News| वारदात का स्वभाव एक

जो सीसीटीवी मिली है, उसमें ठीक उसी युवतियों की तरह एक ही हुलिया वाला अपराधी दोनों एटीएम में धावा बोलता है। घुसने के साथ सीसीटीवी पर स्प्रे पेंट छिड़ककर उसे निष्क्रिय करता है। फिर वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एटीएम मिलान करने वाली एजेंसी के लिखित देने पर ही चोरी गई राशि स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, सदर थानेदार अस्मित कुमार के साथ एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: Muzaffarpur के यजुआर में नवविवाहिता की हत्या, दहेज को लेकर सास, ससुर और पति गिरफ्तार
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें