दीपक कुमार। Muzaffarpur News| आहट है, चुपके-चुपके बरूआरी, केवटसा, बलौर निधि, कांटी पिरौछा, लदौर, शिवदाहा में (Fear of flood in Gaighat area of Muzaffarpur) सैलाब ना आ जाए! बाढ़ की आहट से सहमे गायघाट के लोग, लगातार हो रही वारिष के बाद डर रहे ग्रामीण| जहां, लगातार हो रही रूक-रूक के बारिश के बाद ग्रामीणों में एक बार फिर बाढ़ का भय सताने लगा है।
Muzaffarpur News| बाढ़ की विभीषिका को याद करते ग्रामीण एक बार फिर सहमे
प्रखंड में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित पंचायत में शामिल, बरूआरी, केवटसा, बलौर निधि, कांटी पिरौछा उतरी, लदौर तथा शिवदाहा पंचायत के लोग बाढ़ आने की आहट से अभी से ही डरे हुए हैं। पिछली बाढ़ की विभीषिका को याद करते हुए ग्रामीण एक बार सहम उठते हैं। वे बताते हैं रुक रुक कर दो बार आई बाढ़ ने बारह दिन तक कैसे तबाही मचायी थी।
Muzaffarpur News| टापू बने गांव में बाहर से डॉक्टर भी नहीं आ पाए
महेशवाड़ा गोटोली, शिवदाहा बरैल बनकट्टा मंदिर समेत आधा दर्जन जगहों पर पानी चढ़ने से सड़कें टूट गई थी। मुख्य सड़क जगह जगह टूट जाने से गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। ग्रामीण बताते हैं कि टापू बने गांव में बाहर से डॉक्टर भी नहीं आ पाए, जिससे रामवृक्ष राम व शंभू राय की बीमार मवेशी मर गई।
Muzaffarpur News| संभावित बाढ़ पीडि़त परिवारों की सूची तैयार
सड़कें टूटी थी उसे बाढ़ के बाद ईंट का टुकड़ा डालकर आवागमन चालू किया गया पर लगातार हो रही बारिश से सड़कें अभी से ही टूट रही हैं। प्रशासनिक तैयारी के बारे में बीडीओ डां संजय कुमार राय, सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि प्रत्येक गांव में ऊंचे स्थल को चिह्नित किया जा रहा है। संभावित बाढ़ पीडि़त परिवारों की सूची तैयार की गई है।