आंचल कुमारी। Darbhanga News|Kamtaul News| अपनी बीबी का न हुआ, वह किसी और का क्या…? युवती का अपहरण| यह हम नहीं, जमाना कह रहा। जहां, मामला बेहद ही नाजुक और पेंचिदा है। जहां, दरअसल, युवती का अपहरण का आरोप जिस पर लगा है। वह शादीशुदा है। इतना ही नहीं, हद यह, अपहरणकर्ता की शादी पिछले 22 जून को ही हुई है। ऐसे में आप भी यही कहेंगे, जो बीवी का नहीं हो सका…खैर खबर की ओर लौटते हैं जहां…
कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में कॉलेज में नामांकन कराने गई छात्रा का अपहरण कर लिया गया। अपहरण गलत नीयत से किया गया। जबरन अपहरण करने की शिकायत लेकर मामले में छात्रा के परिजनों ने ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के सोतिया कटैया निवासी हबीब के पुत्र नसीरूल पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई है।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दिया है। प्राथमिकी में उल्लेख है कि नामजद की शादी 22 जून को मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई थाना क्षेत्र में हुई है। फिर भी इस घटना को अंजाम दिया है, जो अपनी बीबी का न हुआ, वह किसी और का क्या होगा।