DIG बाबू राम का एक्शन| Darbhanga News| DIG Babu Ram का एक्शन| हायाघाट थानाध्यक्ष सस्पेंड| दुष्कर्म पीड़िता की अनदेखी की अब चलेंगी Disciplinary Proceedings| जहां, DIG बाबू राम (Hayaghat SHO of Darbhanga suspended) का एक्शन, हायाघाट थानाध्यक्ष सस्पेंड, दुष्कर्म पीड़िता की अनदेखी पड़ गई बड़ी भारी।
Darbhanga News|हायाघाट के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है
जहां, हायाघाट के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में आवेदन नहीं लेने का आरोप लगा था। इसके बाद DIG बाबू राम ने किया हायाघाट के तत्कालीन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को (DIG suspended Hayaghat SHO in Darbhanga) निलंबित कर दिया।
Darbhanga News|विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही के भी आदेश
साथ ही विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही के भी आदेश दिए हैं। जहां, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले का आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप थानाध्यक्ष हायाघाट लगाया गया था। मामले की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर से जांच कराई गई।
Darbhanga News|वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी की अनुशंसा के बाद
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के प्रतिवेदन के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी की अनुशंसा के उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूबराम ने उन्हें निलंबित कर दिया है।अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ आदेश दिया गया है।