Madhubani News|पैसे की ठगी में पूर्व अंचल निरीक्षक को सम्मन| जहां खजौली थाना क्षेत्र के खजौली ग्राम निवासी राम विलास मेहतर द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुबनी की अदालत में जमीन पर दखल-कब्जा दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करने तथा अनुसूचित जाति (Summons to former circle inspector in money fraud case in Madhubani) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दायर एक वाद पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए तत्कालीन अंचल निरीक्षक एवं उनके एक निजी सहयोगी के विरुद्ध सम्मन जारी किया है।
Madhubani News| खेती योग भूमि पर दखल-कब्ज दिलाने को लेकर वर्ष 2022 में
अदालत ने तत्कालीन अंचल निरीक्षक पंकज कुमार एवं उनके निजी सहयोगी राम उदगार साह पर जमीन पर दखल कब्जा दिलाने को लेकर पैसे की ठगी करने तथा ठगी किये पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज एवं अपमानित करने के आरोप को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध सम्मन जारी करने का आदेश दिया है।
Madhubani News| खेती योग भूमि पर दखल-कब्ज दिलाने को लेकर वर्ष 2022 में
जानकारी के अनुसार, परिवादी राम विलास मेहतर ने सन् 1990 में पर्चा से प्राप्त कुल 60 डिसमिल खेती योग भूमि पर दखल-कब्ज दिलाने को लेकर वर्ष 2022 में अंचल कार्यालय से गुहार लगाया था। किन्तु उक्त दोनों आरोपियों ने दखल-कब्जा दिलाने के नाम पर परिवादी से 40 हजार रुपये ले लिए तथा उनका काम नहीं किया। करीब एक वर्ष बाद परिवादी द्वारा पुनः अपने पैसे की मांग करने पर उसके साथ दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज किया तथा उन्हें जलील किया।
Madhubani News| परिवादी पक्ष के अधिवक्ता नमो नारायण यादव का कहना था
वहीं परिवादी पक्ष के अधिवक्ता नमो नारायण यादव का कहना था कि दोनों आरोपियों ने अंचल अधिकारी खजौली के नाम पर परिवादी से पैसा लिया इस हेतु वे तत्कालीन अंचल अधिकारी खजौली के विरुद्ध भी सम्मन जारी करने का आग्रह ऊपरी अदालत से करेंगे।