Darbhanga News| देखें VIDEO, दरभंगा से तीन अपराधियों को ले गई कर्नाटक पुलिस,देखें VIDEOदरभंगा में कर्नाटक राज्य के सदाशिवनगर क्षेत्र से 2 जुलाई 2024 को एक सेठ के घर से चोरी कर भागे तीन अपराधियों को कर्नाटक की पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद दरभंगा ( Karnataka Police took three criminals from Darbhanga) न्यायालय में हाजिर करने किया गया।
Darbhanga News| तीनों अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर विश्वविद्यालय थाना
न्यायालय के आदेश से कर्नाटक पुलिस अपने साथ तीनों अपराधियों को ले गई है। तीनों अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान सकतपुर थाना क्षेत्र के पूजन गांव के रहने वाले अजीत मुखिया, श्रवण मुखिया, राजा मुखिया के रुप में हुई है।
Darbhanga News| सोना चांदी और हीरे का जेवरात चोरी कर फरार
यह तीनों चोर घर से सोना, चांदी और हीरे का जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। कर्नाटक पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इन सबको गिरफ्तार किया है। चोरी के समान के बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापामारी की है।