Darbhanga News| Darbhanga Local| SDO Umesh Kumar Bharti जब पहुंचे अंचल, मिले Applications@Pending| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल कार्यालय का एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान (SDO Umesh Kumar Bharti inspected Kusheshwarsthan area in Darbhanga) सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल कर्मी उपस्थित पाया गया। इस दौरान एसडीओ श्री भारती ने पंजी की अवलोकन के दौरान उन्होंने बताया कि 12661 दाखिल खारिज का आवेदन प्राप्त है। इसमे 11669 आवेदन का निष्पादन किया गया।
Darbhanga News| Darbhanga Local | 992 आवेदन अभी तक पेंडिंग है
साथ ही, 992 आवेदन अभी तक पेंडिंग है। इसपर एसडीओ ने सम्बंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को कडे लहजे में कहा कि 10 दिनों के अंदर पेंडिंग आवेदन को निष्पादन करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। साथ उन्होंने कहा कि 132 दाखिल खारिज का आवेदन 60 दिनों से ज्यादा समय से पेंडिंग जिसे जल्द निष्पादन करने की बात कही। एसडीओ श्री भारती ने आधारसिंडिंग की रफ्तार बढ़ाने को कहा।
Darbhanga News| Darbhanga Local | मोबाइल पर मैसेज से जानकारी मिल जाएगी। रैयत सतर्क हो जाएंगें।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक भिंडुआ पंचायत है, जो कि अब तक 42 प्रतिशत आधार सिंडिंग किया। सबसे कम कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत जो कि 19. 41 प्रतिशत ही किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधार सिंडिंग करवाने के किए गांव गांव में आम लोगों को भी प्रचार प्रसार कर जागरुक करें। ताकि जमीन संबंधित में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो संबंधित रैयत के आधार से जुड़े मोबाइल पर मैसेज से जानकारी मिल जाएगी। रैयत सतर्क हो जाएंगें।
Darbhanga News| Darbhanga Local | निष्पादन अभी जीरो है
साथ ही उन्होंने कहा कि जबसे परिमार्जन प्लस एप आया है, तब से 25 आवेदन आया है। इसमें निष्पादन अभी जीरो है। उन्होंने बताया कि जिन रैयतों की जमाबन्दी ऑनलाइन हों गया है और उसमें कोई त्रुटि है तो वैसे रैयतों की सुधार करने के लिए परिमार्जन प्लस एप आया है ,जिस एप के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। मौके पर सीओ गोपाल पासवान , राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार राम, मुकेश कुमार राम, अजय कुमार,जवाहर कुमार, भानु प्रताप ,डाटाएंट्री ऑपरेटर जयशंकर कुमार दीपक, रूपक कुमार,नितेश कुमार सहित सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।