दीपक कुमार। Muzaffarpur News| नोटों की ठगी में Darbhanga, Madhubani में Gaighat Police की ताबड़तोड़ Raid| जहां, गायघाट पुलिस का नोटों के ठगी मामले (Gaighat Police raids in Darbhanga and Madhubani in case of currency fraud in Muzaffarpur) में पूरे एक्शन में है। इसको लेकर दरभंगा, मधुबनी ज़िले में ताबरतोड़ छापेमारी ज़ारी है। जहां,
Muzaffarpur News| गायघाट पुलिस जाली नोटों के मामले में एक्शन में
गायघाट पुलिस ने जाली नोटों के मामले में एक्शन में आ गयी है। पुलिस अब इन दो जिलों के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में ताबरतोड़ छापेमारी कर रही हैं। फ़रार चार अपराधियों के अलग अलग जगहों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने बताया कि ये रैकेट बड़ा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगें की कार्रवाई कर रही है। हालांकि ये चार अपराधी अबतक फरार चल रहे हैं।इसकी गिरफ्तार भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
Muzaffarpur News| पुलिस की टोपी जैसा एक टोपी भी पुलिस ने गाड़ी से बरामद किया
जानकारी के अनुसार, यह सभी अपराधी पुलिस की बोर्ड लिखकर गाड़ी पर चलता था।साथ ही पुलिस की टोपी जैसा एक टोपी भी पुलिस ने गाड़ी से बरामद किया है। आपको बता दें कि गायघाट के मैठी टोल पलाजा के समीप नोटो के अदला बदली के दौरान दो गुटों में जमकर हंगामा की घटना को अंजाम देने के बाद चार अपराधी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।