Madhubani News| 7 अपराधी, चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया का घर@हवा फायरिंग, (Absconding accused of Arms Act arrested in Madhubani)फरार, गिरफ्तार। जहां, न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पढ़िए 19 मई को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया नीतू रंजन यादव के घर क्या हुआ था, जिसमें आज पुलिस की कार्रवाई सामने आई है।
Madhubani News| खुटौना के लौकहा थाना की पुलिस ने
खुटौना के लौकहा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के बरकोर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स एक्ट मामले के फरार आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार (Madhubani Crime।DeshajTimes.Com) कर जेल भेज दिया है।
Madhubani News| चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया नीतू रंजन यादव के घर
गिरफ्तार आरोपित की पहचान वीरेंद्र कापर के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के रूप में बताया गया है। जहां, बीते माह 19 मई को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया नीतू रंजन यादव के घर देर शाम तीन बाइकों पर सवार होकर आए सात बदमाशों ने उनके घर पर दस्तक दी और हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले थे।
Madhubani News| गायघाट पुलिस जाली नोटों के मामले में एक्शन में
हालांकि खबर मिलते ही पहुंची पुलिस को घटनास्थल से मुखिया की ओर से एक खाली खोखा दिया गया था। जिसको लेकर लौकहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं कांड में शामिल सभी आरोपित फरार बताए गए थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।