Bihar News|IAS Pratyaya Amrit News| WhatsApp DP पर स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव Pratyaya Amrit की तस्वीर,fake call, पैसे की डिमांड, बड़ा Cyber fraud, ED की Entry| जहां, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary of Health Department Pratyaya Amrit) के नाम पर साइबर ठगी से पूरा बिहार अचंभित है।
Bihar News| IAS Pratyaya Amrit News| अपर मुख्य सचिव और सीनियर IAS Pratyaya Amrit के नाम बड़ा साइबर फ्रॉड, झांसे में आए कई अधिकारी, बड़ी तहकीकात
बिहार के अपर मुख्य सचिव और सीनियर IAS अफसर प्रत्यय अमृत (IAS Pratyaya Amrit) के नाम से साइबर फ्रॉड (Cyber fraud in the name of Additional Chief Secretary of Health Department of Bihar Pratyaya Amrit) की कोशिश की एफआईआर ईडी ने दर्ज करते तहकीकात तेज कर दी है। जहां, प्रत्यय अमृत के नाम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फर्जी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं। इनमें अलग-अलग तरीकों से रुपये की मांग की जा रही है।
Bihar News| IAS Pratyaya Amrit News| साइबर अपराधी प्रत्यय अमृत का ही फोटो व्हाट्सएप डीपी में लगाकर
साइबर अपराधी प्रत्यय अमृत का ही फोटो व्हाट्सएप डीपी में लगाकर इस फ्रॉड को अंजाम दे रहे। इसके झांसे में कई अधिकारी फंस भी चुके हैं। IAS प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary of Health Department Pratyaya Amrit| DeshajTimes.Com) ने कुछ करीबियों से इस बात की जानकारी मिलने पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से शिकायत की है। जानकारी होने पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने खुद इओयू को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई।
Bihar News| IAS Pratyaya Amrit News| उन्हें जानकारी मिली है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों की ओर से
उन्होंने (Additional Chief Secretary of Health Department Pratyaya Amrit | DeshajTimes.Com) पत्र में बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों की ओर से ठगी की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। इओयू की टीम फर्जी वाट्सएप अकाउंट का पता लगाने और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार को केस का अनुसंधान पदाधिकारी बनाकर जांच शुरू कर दी गई है।