सतीश चंद्र झा। Darbhanga News| देखें, VIDEO| मिथिला का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हट्देवी मंदिर परिसर में अब विराजेंगी शिव-पार्वती, देखें, VIDEO| बेनीपुर में मिथिला का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हट्देवी मंदिर परिसर में भगवान शंकर पार्वती की स्थापना समारोह को लेकर संपूर्ण (Shiva-Parvati seated in the Benipur Hatdevi temple complex of Darbhanga) नवादा गांव भक्ति भावना में विभोर है। पिछले पांच दिनों से गांव में उत्सवी महोत्सव का माहौल बना हुआ है। देखें VIDEO|
Darbhanga News| नवादा गांव में सप्तऋषि आश्रम दुर्गा धाम परिसर में सोमेश्वर बाबा स्थापना
जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव में सप्तऋषि आश्रम दुर्गा धाम परिसर में सोमेश्वर बाबा स्थापना को लेकर पिछले सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हुई और संपूर्ण गांव भक्ति वातावरण में सराबोर हो गई। इस संबंध में मुख्य यजमान ध्रुव झा ने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू किया गया।
Darbhanga News| भगवान शिव पार्वती कार्तिक गणेश एवं नंदी का जलाधिवास
गुरुवार को भगवान शिव, पार्वती, कार्तिक, गणेश और नंदी का जलाधिवास हुआ ।उसके बाद आज शुक्रवार को नगर भ्रमण के साथ भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं का स्थापना के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्फटिक पत्थर से बने हुए हैं। स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गाजे बाजे के साथ संपूर्ण नगर में भ्रमण किया गया जहां लोगों की भक्ति भावना उमड़ पड़ी।
Darbhanga News| प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन कार्यक्रम
इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मेंआचार्य जनार्दन ठाकुर,पंडित प्रेम नारायण ठाकुर ,नीरज झा,अभिषेक कुमार सहित अन्य विद्वत जनों नेअपनी भागीदारी निभाई।
इस दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया रामानंद झा, सुरेंद्र झा, गणेश झा, कृष्णानंद झा, रमन जी झा, मनोज झा, बटोही झा सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन कार्यक्रम के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।