back to top
26 दिसम्बर, 2024
spot_img

Bihar News| Bihar Train Accident | पटना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 रेलगाड़ियां कैंसिल, 3 के बदले रूट

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News|पटना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 5 रेलगाड़ियां कैंसिल, 3 के बदले रूट। जहां, दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दनियावां के पास शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा (6 coaches of goods train derailed in Patna, Bihar) हुआ है। इसमें एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस से पांच ट्रेनें रद हो गईं हैं। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

Bihar News|Bihar Train Accident| कई ट्रेनें रद

रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। हादसे के बाद 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर, 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर और 03272 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को इस्लामपुर-नटेसर-राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते जबकि नई दिल्ली- इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में किया गया। इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से किया जाएगा।

Bihar News|Bihar Train Accident| पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया

हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि, दानापुर मंडल के फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के ट्रेनों  का परिचालन प्रभावित हुआ है. परिचालन फिर से बहाल करने के लिए दानापुर से घटना स्थल के लिए दुर्घटना राहत यान (SPART) को लगाया गया है।

Bihar News|Bihar Train Accident| रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित,परिचालन सामान्य करने का काम तेज

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि रात करीब तीन बजे फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। परिचालन को बहाल करने के लिए दानापुर से दुर्घटना राहत यान दनियावां पहुंचकर परिचालन को सामान्य करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather: 27 को हो सकती है तूफानी बारिश, टेंशन वाला ALERT
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें