Darbhanga News| Gaudabauram News Exclusive| देखें, VIDEO| कीचड़ वाला पूर्वी तटबंध@कश्ती में फंसती किस्मत@जिंदगी दरिया में, देखें, VIDEO| जहां, बिरौल अनुमंडल का गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम का चतरा वार्ड तेरह। यहां नाव ही बना है सहारा। चाहे बच्चों को स्कूल जाना हो। शिक्षक को स्कूल जाना हो, नाव के बिना जीवन सरक ही नहीं रहा। देखें, VIDEO|
Darbhanga News| Gaudabauram News Exclusive| कीचड़ वाला पूर्वी तटबंध लोगों की जान के साथ सौदेबाजी कर रहा
जहां, कीचड़ वाला पूर्वी तटबंध लोगों की जान के साथ सौदेबाजी कर रहा है। हालात यूं है, शिक्षक नाव के सहारे स्कूलों में अपनी हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। वहीं लोगों को पूर्वी तटबंधन पर चलना, चाहे वह बाइक सवार हो या आम लोग, चलना मजबूरी है।
Darbhanga News| Gaudabauram News Exclusive|गौड़ामान सिंह पंचायत के चतरा और रही टोल गांव
जानकारी के अनुसार, गौड़ामान सिंह पंचायत के चतरा और रही टोल गांव जो कमला बलान के पेट में बसा हुआ है। यहां की स्थिति विकट बनी हुई है। यहां आम जिंदगी ठहर गई है। लगभग दोनों गांव की पांच हजार की आबादी आफत में है।
Darbhanga News|Gaudabauram News Exclusive|कमला बलान में पेट में बसे गांवों के चारों तरफ टापू सा नजारा
नाव के सहारे प्राथमिक विद्यालय रही टोल, प्राथमिक विद्यालय चतरा। गौड़ामान सिंह का वार्ड तेरह में चतरा। वार्ड बारह रही टोल। कमला बलान में पेट में बसे गांवों के चारों तरफ पानी से घिर गया है। टापू बना है। कई घरों में भी पानी घुसा हुआ है। स्कूल खुले हैं।
Darbhanga News| Gaudabauram News Exclusive| कुल मिलाकर लगभग ढ़ाई सौ छात्र हैं, जो नियमित स्कूल नाव के सहारे
दोनों स्कूलों में कुल मिलाकर लगभग ढ़ाई सौ छात्र हैं, जो नियमित स्कूल नाव के सहारे, कुछ बच्चे यूं ही जा रहे हैं। रही टोल गांव से मध्य विद्यालय अखतवाड़ा आठवें वर्ग के छात्र नाव के सहारे ही आ रहे हैं। यहां के छात्रों को पहले घर से आधा किमी पैदल अखवाड़ा घाट पर पहुंचना पड़ता है और वहां से नाव के सहारे कमला बलान पश्चिमी तटबंध से फिर पैदल स्कूल जाना पड़ता है।
Darbhanga News|Gaudabauram News Exclusive|दो विद्यालय, दरिया सी पानी-पानी
इन दोनों गांवों की दो प्राथमिक विद्यालय में पानी है। पहुंचना मुश्किल है। शिक्षक व छात्र नाव के सहारे जाते आते हैं। यही है…कीचड़ वाला पूर्वी तटबंध।