सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने आपराधिक मामलों में सुलह समझौता (National Lok Adalat organized in Benipur, Darbhanga) करने वाले पक्षकारों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट की। उन्होंने कहा कि समाज में सभी आपस में मिलजुलकर रहें।
लोक अदालत में कुल 126 मामलों का निष्पादन हुआ। इसमें 37 लाख 60 हजार 639 रुपये का समझौता हुआ। बेंच एक पर न्यायिक सदस्य एडीजे टू ऋषि गुप्ता एवं पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने एसबीआई के 29 मामले में 22 लाख 3 हजार 614 रुपये का, सेंट्रल बैंक के 5 मामलों में 2 लाख 83 हजार, इंडियन बैंक के 3 मामलों में 73 हजार, बैंक आफ इंडिया के एक मामले में 4 हजार एक सौ एवं दूरसंचार के तीन मामलों में चार हजार पच्चीस रुपये का समझौता कराते हुए मामलों का निष्पादन किया।
दूसरे बेंच पर न्यायिक सदस्य एसीजेएम संगीता रानी और पैनल अधिवक्ता राजनाथ यादव ने 25 आपराधिक वाद, विद्युत विभाग के तीन व पंजाब नेशनल के 18 मामलों में 8 लाख 75 हजार पांच सौ रुपये का समझौता कराते हुए मामलों को निपटाया।
वहीं तीसरे बेंच पर न्यायिक सदस्य प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित कुमार गुप्ता एवं पैनल अधिवक्ता नवलकिशोर ने 21 आपराधिक मामलों, पांच ग्राम कचहरी व ग्रामीण बैंक के 12 मामलों में 3 लाख 17 हजार चार सौ रुपये का समझौता कराते हुए मामलों का निष्पादन किया।