Darbhanga News| मजदूरी मांगनें पर पीटा, SC-ST SHO Anil Kumar ने सुनी मां की फरियाद| दरभंगा में एक युवक के साथ मजदूरी मांगने पर बुरी तरह मारपीट की गई है। उसे जाति सूचक गाली दी गई है। इसको लेकर युवक (Beaten for demanding wages in Darbhanga, FIR filed) की मां ने एससी-एसटी थाने में दो व्यक्तियों बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तरौनी गांव के रहने वाले राजेश सिंह व नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार गंज मिर्जापुर के रहने वाले राकेश कुमार बाड़ी पर एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| तीन-चार महीनें का था पैसा बकाया
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा गांव के रहने वाले विपिन पासवान की पत्नी (CRIME| Beaten for demanding wages| DeshajTimes.Com) रिंकी देवी ने आवेदन में बताया है कि उनका 20 वर्षीय पुत्र इन दोनों के यहां काम करता था। इसके एवज में इनके पुत्र को महीने के अलावे प्रतिदिन 300 रुपए मजदूरी देने की बात हुई थी। मगर दोनों व्यक्तियों राजेश सिंह और राकेश कुमार बाड़ी ने तीन-चार महीने कम करने के बाद मजदूरी मांगने गए उनके पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट की। जाति सूचक गाली देकर भगा दिया।
Darbhanga News| एससी-एसटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया
एससी-एसटी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात करने के बाद दोनों व्यक्तियों के खिलाफ (CRIME| Beaten for demanding wages| DeshajTimes.Com) एससी-एसटी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।