Bihar News|Bihar Politics बीजेपी…बच के रहना रे बाबा…झटका, सहमति, सरयू तिरे@नीतीश@आरसीपी। मगर, सबसे पहले आरसीपी की। कौन हैं आरसीपी। यह वहीं आरसीपी सिंह हैं जो नीतीश कुमार के खास थे।
Bihar News| इसी आरसीपी की काट सीएम नीतीश खोज लाएं हैं,
इसी आरसीपी की काट सीएम नीतीश खोज लाएं हैं, एक पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को जदयू का नया-नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है| Former IAS Manish Verma के आने से जदयू में एक उत्तराधिकारी के सामने आने की बात भी कहीं जा रही। खैर, यह खबर का हिस्सा नहीं है। खबर यह है, वह आरसीपी सिंह जिसे बीजेपी ने नीतीश के काट के तौर पर देखा, लिया, सराहा।
Bihar News| आरसीपी सिंह बीजेपी से जुड़कर नीतीश को मनभरकर अपनी बातें सुनाईं। खरी-खोटी उड़ेल दी।
जो, आरसीपी सिंह बीजेपी से जुड़कर नीतीश को मनभरकर अपनी बातें सुनाईं। खरी-खोटी उड़ेल दी। वही आरसीपी सिंह अब कहां हैं। बीजेपी में उनकी कोई हलचल दिखी नहीं। पूरा लोकसभा चुनाव बीत गए। मगर, हरसतें अब बाहर निकल रहीं। जहां, सुना है, नई पार्टी बना रहे। इसके लिए गांव मुस्तफापुर में अहम बैठक हो चुकी है। सिर्फ घोषणा मात्र बाकी है। यानि, उपेंद्र कुशवाहा की राह, यानि, कुछ-कुछ होता है। नहीं कुछ तो, संसद नहीं, सभा ही सही। कहीं ना कहीं, कुछ कसर बची है। बचा लेंगे।
Bihar News| सरयू राय इस बैठक से संतुष्ट हैं। कहते हैं, नतीजों से मैं संतुष्ट हूं।
खैर, 2025 के चुनाव सामने हैं। चर्चा तो हर दल में है। ऐसे में,जो बीजेपी को झटका देते हैं, भला नीतीश कुमार से कैसे मिल सकते। लेकिन, ऐसा ही हुआ, हो रहा है। जहां, बीजेएम प्रमुख सरयू राय की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात होती है। कुछ मुद्दों को अंतिम रूप देने का काम बाकी है। मगर, सरयू राय इस बैठक से संतुष्ट हैं। कहते हैं, नतीजों से मैं संतुष्ट हूं। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ गठबंधन की संभावना हम ‘तलाश’ रहे हैं। जो करीब-करीब फाइनल है। बस, अब झटके की बारी है।, जहां, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, मांगने पर मांझी जदयू को दे चुके हैं। अब बारी…जदयू की है जहां,
Bihar News| पांच साल पूर्व बीजेपी का साथ छोड़ने वाले सरयू राय अब जदयू के साथ आने वाले हैं
पांच साल पूर्व बीजेपी का साथ छोड़ने वाले सरयू राय अब जदयू के साथ आने वाले हैं। यह वहीं, सरयू हैं जो साल 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया था। बड़ा सियासी उलटफेर करते बड़े नेता के रूप में उभरे थे। ऐसे में, अब जदयू से उनकी पार्टी का गठबंधन। बीजेपी के लिए एक सबक के साथ बड़ा झटका तो होगा ही।जहां, अभी-अभी झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने पर सहमति बनने की बात आ रही। बस, जेडीयू नेतृत्व की घोषणा शेष है।