Darbhanga News| Biraul News| SDO Umesh Kumar Bharti के डंडे का असर Immediate। जहां, सोमवार से एक साथ Biraul subdivision के पांच जगहों पर Aadhaar centers शुरू हो गया है। बिरौल प्रशासन के (Five Aadhaar centers started simultaneously in Biraul subdivision of Darbhanga) सख्त प्रशासनिक रवैया के कारण बिरौल अनुमंडल में ऐसा हो सका है। जहां आम लोगों की सबसे बड़ी जरूरतों में एक साथ पांच स्थानों पर ग्रामीण विकास विभाग के आधार केंद्र का संचालन प्रारंभ हो गया है।
Darbhanga News| Biraul News| यह पांच केंद्र जहां हो चुका शुरू, कल से घनश्यामपुर प्रखंड कार्यालय में भी मिलने लगेंगी सुविधा
जानकारी के अनुसार, यह पांच केंद्र हैं, अनुमंडल कार्यालय बिरौल, प्रखंड कार्यालय बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान पश्चिम और गौड़ाबौराम प्रखंड कार्यालय। इसके अलावे, कल से घनश्यामपुर प्रखंड कार्यालय का भी आधार केंद्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं, किरतपुर प्रखंड कार्यालय का आधार केंद्र पहले से संचालित है।
Darbhanga News| Biraul News| एसडीओ उमेश कुमार भारती की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, इससे पहले ग्यारह जुलाई को कोठी पुल पर छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित आधार केंद्रों पर एसडीओ उमेश कुमार भारती की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध केंद्रों बंद कर दिया गया था। साथ ही, बिरौल थाना में FIR दर्ज कराई गई थी। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और शिक्षा विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के साथ तेरह जुलाई को अनुमंडल कार्यालय पदाधिकारी की ओर से विस्तृत रूप से समीक्षा की गई थी।
Darbhanga News| Biraul News| इधर, एसडीओ उमेश कुमार भारती ने दिए सभी बीडीओ को यह आदेश
जानकारी के अनुसार, इधर, एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन आधार केंद्रों पर निर्धारित दर पर ही व्यक्ति से राशि ली जाए। इसके पर्यवेक्षक की उन्हें जवाबदेही भी एसडीओ श्री भारती ने इन्हें सौंपी। साथ ही, सभी ऑपरेटर को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर निर्धारित दर से ज्यादा की राशि ली जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सभी अवैध आधार केंद्र संचालक अभी फरार हैं।