Madhubani News| देखें VIDEO| धौरी नदी में डूबा किशोर, नहाने के दौरान हादसा, SDRF Team तलाश में, देखें VIDEO| जहां नहाने के दौरान धौरी नदी में डूबा 17 वर्षीय किशोर युवक की मौत की आशंका है। हालांकि, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। हादसा, लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव का है। देखें VIDEO|
[the_ad id=”84379″]
Madhubani News| देखें VIDEO | हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर से पश्चिम धौरी नदी में नहाने के दौरान हादसा
लदनियां थाना क्षेत्र के हरही गांव स्थित संतोषी माता मंदिर से पश्चिम धौरी नदी में नहाने के क्रम में 17 वर्षीय एक लड़के की डूबने से मौत हो गयी। जिसकी प्रभात रंजन उर्फ छोटू के रूप में हुई। प्रभात रंजन के नदी में डूबने की खबर सुनकर घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। उनके माता पिता एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[the_ad id=”84379″]
Madhubani News| देखें VIDEO | पिता मिथिलेश कुमार यादव पद्मा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं
झंझारपुर से आये एसडीआरएफ की टीम के घंटों मशक्कत के बाद भी उसका कोई पता नही चला। सीओ एवं सीआई सहित दर्जनों लोग प्रभात की तलाश में लगे हैं।पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक प्रभात रंजन उर्फ छोटू पद्मा पंचायत के धत्ता टोला का रहने वाला है। उनके पिता का नाम मिथिलेश कुमार यादव है। जो पद्मा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं।
[the_ad id=”84379″]
Madhubani News| देखें VIDEO |सोमवार को अपने मित्रों के साथ
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार प्रभात सोमवार को अपने मित्रों के साथ अपना घर से संतोषी माता मंदिर के पास धौरी नदी में स्नान करने गया था। वो कपड़े बदलकर नदी में नहाने नदी में कूद गया। लेकिन देर तक पानी डूबे रहने के बाद स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए। प्रभात के नदी में डूबने की सूचना उनके माता पिता को दी गयी। अपने बेटे के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया गया।
[the_ad id=”84379″]
Madhubani News| देखें VIDEO | लेकिन शाम तक गोताखोर टीम के हाथ कुछ नही लग पाया
सीओ कुमार राजीव रंजन, प्रभारी सीआई अवधेश कुमार ने घटना की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी। जानकारी मिलते ही टीम झंझारपुर से पहुंच गयी। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम डूबे हुए लड़के की तलाश में जुट गई, लेकिन शाम तक गोताखोर टीम के हाथ कुछ नही लग पाया। सीओ के अनुसार अब कुछ कहना मुश्किल है।समाचार प्रेषण डूबे हुए किशोर युवक की तलाश जारी थी।




