Darbhanga News| जीतन सहनी मर्डर में काजिम को रिमांड पर लेगी पुलिस, Mukesh Sahni ने लिखा DGP को पत्र, कह दी बड़ी बात। जहां, दरभंगा में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी मो. काजिम अंसारी को (Police will take Kazim on remand in Jitan Sahni murder in Darbhanga) पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। हत्या मामले में पुलिस अब तक एक हीं व्यक्ति की गिरफ्तारी कर पाई है। हालांकि, हत्या मामले में अब तक 6-7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Darbhanga News| मुकेश सहनी के परिजन जिला पुलिस की कार्य से संतुष्ट नहीं, लिखा डीजीपी को पत्र
पुलिस ने एक आरोपी सुपौल बाजार के अफजला टोला के रहने वाले सफीक अंसारी के पुत्र मो. काजिम अंसारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश सहनी के परिजनों ने जिला पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्य से संतुष्ट नहीं होने को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि उन की ओर से अब तक जो अनुसंधान किया गया है, उससे वे लोग संतुष्ट नहीं हैं।
Darbhanga News| मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने बताया
बृहस्पतिवार को मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने बताया कि हत्या मामले का जांच अभी खत्म नहीं हुआ है। जांच की जिम्मेवारी खुद संभाले हुए हैं। एसआईटी टीम के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है उन्हें जानकारी मिल रही है। मुख्य आरोपी मो. काजिम घटना को अंजाम देने के चार लोग और थे उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है सबूत इकट्ठा होते ही आगे की कार्रवाई की बात उन्होंने कही।
वहीं आरोपियों की ओर से धारदार हथियार को पानी से भरे गड्ढे में फेंकने की बात कही थी। लेकिन, अब तक हथियार बरामद नहीं हो पाया है। पानी भरे गड्ढे को पंपिंग सेट लगाकर खाली करवाया गया लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। तालाब से लाल बॉक्स को बरामद कर लिया गया है। मो. काजिम सहित अन्य आरोपी बंधक में रखें जमीन की कागज को निकालने गए थे।
पिछले दरवाजे से देर रात घर में गए थे। लेकिन जीतन सहनी के साथ हाथा पाई होने के आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया और बॉक्स को खोलने के लिए चाबी खोज लेकिन नहीं मिलने पर उन लोगों ने बॉक्स को पानी भरे गड्ढे में डालकर फरार हो गया।
Darbhanga News| उसे लग रहा था कि जमीन मेरे हाथ से निकल जाएगा
काजिम अंसारी जीतन सहनी से ब्याज पर रुपया लिए हुए था जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था। मूलधन सहित ब्याज अधिक हो जाने के कारण वह घबराया हुआ रहता था। उसे लग रहा था कि जमीन मेरे हाथ से निकल जाएगा। इसलिए प्लान बनाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन की कागजात को लेने के लिए गया और हत्या कर दी।
Darbhanga News| 15 जुलाई की मध्य रात्रि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या
जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई की मध्य रात्रि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बेरहमी से कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को काजिम जीतन सहनी से ब्याज दर को कम करने व जमीन के कागजात की मांग करने गए थे ताकि जमीन को किसी अन्य व्यक्ति से बेचकर उनके कर्ज की अदाकार अपने दुकान को फिर से शुरू कर सकें। लेकिन, उनकी ओर से जमीन का कागजात वापस नहीं किया गया।
Darbhanga News| घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
इधर, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि काजिम अंसारी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही न्यायालय से रिमांड मिल जाएगा।