Darbhanga News| सदर प्रखंड में जलजमाव की समस्या होगी दूर, BDO Ravi Ranjan@Master Plan| जहां, सदर बीडीओ एक्शन (The problem of water logging will be removed from Sadar block of Darbhanga) में हैं। उन्होंने प्रखंड जाने वाले मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या की प्राथमिकता के तौर पर लिया है। कहा, यह सस्मया जल्द दूर होगी। वहीं उन्होंने प्रखंड परिसर में नशेड़ियों को भी अल्टीमेटम दिया कि बाज आएं। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा सदर प्रखंड के मुख्य सड़क जाने वाले रास्ते में सालों से जल जमाव की समस्या अब दूर होगी। शुक्रवार को कार्यालय का कार्यभार संभालते हुए नए बीडीओ डॉ. रवि रंजन एक्शन मूड में दिखे। बता दे की निवर्तमान बीडीओ विजय कुमार सौरभ के बांका जिला के कटोरिया स्थानांतरण होने के बाद वर्तमान बीडीओ जो मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड से स्थानांतरण होकर सदर प्रखंड में नए बीडीओ के रूप में कार्यभार संभाले। बारीकी से हर समस्या को देखें। बताएं कि जानकारी मिली कि सदर प्रखंड मुख्यालय में भारी जल जमाव की समस्या थी, इसको निवर्तमान बीडीओ विजय कुमार सौरभ की पहल से दूर हुई।
Darbhanga News| प्रखंड के अगल-बगल में जो भारी जल जमाव की समस्या है उसे
ठीक उसी प्रकार प्रखंड के अगल-बगल में जो भारी जल जमाव की समस्या है उसे दूर किया जाएगा। प्रखंड के आसपास नासूर बन चुकी इस समस्या का समाधान के लिए दिशा निर्देश जारी कर दी है। प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी,किसान भवन एवं मनरेगा भवन जाने वाले मुख्य सड़क पर करीब चार फीट पानी जमा होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Darbhanga News| डॉ. रवि रंजन ने कार्यालय में कार्यभार संभालते हुए कई विभागों
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन ने कार्यालय में कार्यभार संभालते हुए कई विभागों की समीक्षा करते हुए बताया कि जो भी काम अधूरा है जल्द पूरा कर लें। वही प्रखंड परिसर में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं होने पर जल्द ही पीने की पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं अगल-बगल जितने भी गंदगी है सभी जगह सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थित किया जाएगा।
Darbhanga News| नगर विधायक संजय सरावगी से जलजमाव की समस्या को लेकर बात हुई है
वही डॉ. रवि रंजन ने बताया कि नगर विधायक संजय सरावगी से जलजमाव की समस्या को लेकर बात हुई है। जलजमाव की जो समस्या है उसे दूर करने की पहल की जा रही है। वही शाम छह बजे के बाद प्रखंड परिसर में नशेड़ियों को अड्डा होने की बात सामने आते ही बीडीओ ने एक्शन में दिखे। बताया कि अब नशेड़ियों की खैर नहीं। इसको लेकर सदर थाना के थाना अध्यक्ष से बात कर नशेड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Darbhanga News| जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को भी साथ देना होगा
वही जानकारी देते हुए बताएं कि सभी पंचायत में भ्रमण कर पंचायत की जो समस्या है सभी समस्या को सुनी जाएगी और हर संभव प्रयास किया जाएगा समस्या कैसे दूर हो इसको लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को भी साथ देना होगा जो भी समस्या होगा उसको दूर किया जाएगा।