Microsoft Server Down| माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, पूरी दुनिया एकबारगी ठप, उड़ानें, रेलसेवा, बैंक सेवाएं थमीं, सब कुछ बाधित| माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने से दुनिया भर में उड़ानें बाधित हुई हैं और बैंकों का कामकाज ठप हुआ है। शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज डाउन होने के बाद दुनियाभर में बैंक, हॉस्पिटल और सुपरमार्केट में सर्वर डाउन हो गया।
रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। दरअसल, कंपनी में सर्वर में आई खराबी के बाद भारत समेत दुनियाभर के सर्वर ठप हो गए। बैकिंग से लेकर, एयरलाइन और रेलवे जैसी (Microsoft server down|DeshajTimes.Com) सेवाएं प्रभावित हुई है। साथ ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया।
Microsoft Server Down| इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई
जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
Microsoft Server Down| हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक
भारत में अधिकांश एयरलाइन कंपनियों इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। दिल्ली सहित अन्य एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। वहीं, हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले दो घंटे तक अपने सिस्टम को ऑफ करने को कहा है। एयर इंडिया एयरयलाइंस ने कहा कि हमारा डिजिटल सिस्टम प्रभावित हुआ है।
Microsoft Server Down| कंप्यूटरों पर विंडोज का सिग्नेचर ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’
अधिकांश यूजर्स को उनके कंप्यूटरों पर विंडोज का सिग्नेचर ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ (बीएसओडी) एरर देखने को मिला है। इसने कई उद्योगों को प्रभावित किया है, जिसमें एयरपोर्ट, टेलीविजन न्यूज स्टेशन और वित्तीय संस्थान शामिल हैं।
Microsoft Server Down| माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या आने के चलते आज भारत सहित दुनियाभर में बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके अलावा दुनिया के अधिकांश देशों में बैंकों की सेवा बाधित हुई है। वही, कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा तो कुछ उड़ानें डिले हुईं हैं, जबकि बुकिंग और चेक-इन भी नहीं हो पा रहा है।