Madhubani News| देखें VIDEO| Sitamarhi से Siliguri जा रही Sharma Travels की Bus पलटी, Makiya में हादसा, कई यात्री जख्मी, देखें VIDEO|
जहां, बेनीपट्टी देशज टाइम्स संवाददाता के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के मकिया में एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है़। इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं।
बताया जा रहा है़ कि सीतामढ़ी से यात्रियों को लेकर शर्मा ट्रेवल्स नामक बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। जहां बेनीपट्टी के मकिया में एक बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी।
बस पलटने के कारण उसमें सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं। इधर, बस पलटते ही भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की ओर से बस में सवार यात्रियों को कैसे भी करके बाहर निकाला गया। फिलहाल स्थिति शांत है़। घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है़।