Darbhanga News| देखें VIDEO| Manigachi News| एक किमी दूर से ला रहे पानी…। मनीगाछी में चापाकल के कंठ सूखे। गहराया जलसंकट, देखें VIDEO| जहां, प्रखंड के अधिकांश गांवों में जल संकट गहरा गया है।
Darbhanga News| पेयजल की समस्या से लोग उबल रहे हैं
पेयजल की समस्या से लोग उबल रहे हैं। तत्काल लोगों ने बीडीओ दुनियां लाल यादव को अपनी व्यथा बताई है। बीडीओ श्री यादव ने तत्काल पेयजल के संकट निदान के लिए पीएचईडी विभाग को पत्र लिखा है। कहा, शीघ्र समस्या का निदान करेंगे।देखें VIDEO|
Darbhanga News| मनीगाछी का अधिकांश हिस्सा जल संकट की चपेट में
जानकारी के अनुसार, मनीगाछी का अधिकांश हिस्सा जल संकट की चपेट में है। बेहटा, नेहरा, नारायणपुर, जगदीशपुर से लेकर अन्य गांवों के लोग इस तपिश में पेयजल के लिए भटक रहे हैं।
Darbhanga News| 35 से अधिक वार्ड पूर्व से ही पीएचईडी के अधीन हैं। मगर, हालात यूं देखिए बदतर
गांवों में जल संकट से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इन गांवों में जलस्तर नीचे चले जाने से गांव में चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया है। पिछले सप्ताह से उत्पन्न इस गंभीर समस्या से एक ओर जहां पीने के पानी की किल्लत हो गई है।
वहीं दैनिक कार्यों के लिए भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यूं बदतर हैं कि, स्थानीय प्रखंड की नेहरा, बलौर, राजे एवं बघांत पंचायतों के 35 से अधिक वार्ड पूर्व से ही पीएचईडी के अधीन हैं। मगर, विभाग की उदासीन कार्य पद्धति से इन पंचायतों में पूर्व में भी जलापूर्ति प्रभावित रही है।
Darbhanga News| जलस्तर नीचे जाने से उत्पन्न हो रहे जल संकट के समाधान
जानकारी के अनुसार, जलस्तर नीचे जाने से उत्पन्न हो रहे जल संकट के समाधान के लिए राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए हर घर नल का जल योजना लागू कर सभी परिवारों को इसकी सुविधा देने की योजना बनाई।
मगर, स्थानीय प्रखंड की सभी 22 पंचायतों में इस योजना में 64 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई। इन योजनाओं को अमल में लाने एवं इसकी देखरेख तथा विधिवत संचालन की कार्ययोजना को लागू कर सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को इसका दायित्व सौंपा गया।
Darbhanga News| जांच रिपोर्ट के अनुसार यह योजना महज 80%
समय समय पर हुई इसकी जांच रिपोर्ट के अनुसार यह योजना महज 80% ही सफल हो सकी। फिर भी लोगों को राहत मिली। सरकार के अधिकारियों की ओर से जांच के दौरान वार्ड सदस्यों एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति की असफलताओं की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए
सरकार ने गत एक वर्ष पूर्व इसके संचालन की जिम्मेदारी पीएचईडी विभाग को सौंप दी। वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं पी एच ई डी विभाग के बीच हस्तांतरण की कानूनी प्रक्रिया के बीच उलझन से प्रखंड के करीब नब्बे प्रतिशत गांवों में पेयजलापूर्ति बंद जैसी स्थिति में पहुंच गई है।
Darbhanga News| ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों ने
जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए ब्रह्मपुर पंचायत के बेहटा गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों ने इस समस्या के निदान के लिए बी डीओ से मांग की। उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मुसीबत से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
Darbhanga News| बीडीओ दुनियां लाल यादव ने बताया
इस संबंध में बीडीओ दुनियां लाल यादव ने बताया कि पेयजल के संकट के संबंध में लोगों की मिली शिकायत दूर करने के लिए पीएचई डी विभाग को पत्र लिखा गया है। शीघ्र ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।