Bihar News| कोर्ट परिसर में चलीं कई राउंड गोली, कई जख्मी, हाइफोफाइल हत्या से जुड़ा है फायरिंग| जहां, गया जिले के शेरघाटी स्थित कोर्ट परिसर अचानक से गोलियों की धुंआ (crime|DeshajTimes.Com) भर गया। जहां, बुधवार को शेरघाटी कोर्ट परिसर (Several rounds of bullets were fired in Sherghati Court premises of Bihar) में कई राउंड गोलियां चली हैं। इस फायरिंग दो लोगों को गोली लगी है। साथ ही, एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हैं।
Bihar News| मामला लोजपा रामविलास के नेता मो.अनवर की हत्या से जुड़ा है
जानकारी के अनुसार, मामला लोजपा रामविलास के नेता मो.अनवर की हत्या से जुड़ा है। अनवर की अगस्त 2023 में हत्या (crime|DeshajTimes.Com) हुई थी। अनवर के बेटे के सामने ही एक सैलून में अनवर की अपराधियों ने हत्या कर एकबारगी सनसनी फैला दी थी जिसके बाद आज यह हुआ कि उसी अनवर की हत्या के आरोपी फोटू खान पर निशाना कर अपराधियों ने फायरिंग की है।
Bihar News| सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अब पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात तेजी से कर रही है। अपराधियों की पहचान के (crime|DeshajTimes.Com) लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जहां दिन-दहाड़ गोली बारी की वारदात से दहशत है।