Madhubani News| देखें VIDEO | बेनीपट्टी के खाद विक्रेताओं को नया टास्क, दुकान पर (Fertilizer sellers of Benipatti in Madhubani will have to put up notice boards) लगाने होंगे स्टॉक और मूल्यों के Notice Boards, देखें VIDEO|
जहां, बेनीपट्टी में प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। जो तस्वीर और वीडियो आप देख रहे हैं वह बेनीपट्टी के ई किसान भवन के सभागार में आहूत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक की है। जहां, भाग लेते प्रमुख, बीपीआरओ, बीएओ व अन्य। देखें VIDEO|
Madhubani News| ई किसान भवन के सभागार में
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ई किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों की ओर से धान की खेती को लेकर अभी से ही उर्वरक की समस्या खत्म करने,आवश्यकता के अनुसार उचित मूल्य पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मधुबनी में रैक पॉइंट का व्यवस्था करने, बिस्कोमान का अधिष्ठापन कराने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि खरीफ फसल में यूरिया,डीएपी और पोटाश आदि खाद की उपयोगिता अधिक होती है।
Madhubani News| उर्वरक वितरकों के पास इन खादों की भरपूर मात्रा में उपलब्धता
इसे गंभीरता से लेते हुए उर्वरक वितरकों के पास इन खादों की भरपूर मात्रा में उपलब्धता होना आवश्यक है़। सदस्यों ने सभी खाद दुकानों पर खाद स्टॉक व निर्धारित मूल्य से संबंधित सूचनापट्ट लगाने, हर किसान को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर ही खाद पॉश मशीन के माध्यम से मूल किसान को उर्वरक उपलब्ध कराने पर बल दिया।
Madhubani News| इस एक मात्र बैठक से किसानों का भला नहीं होगा
वहीं, भाकपा के अंचल मंत्री आनंद झा ने पिछली बैठक में क्या-क्या प्रस्ताव किये गये और किस बिंदु पर कितना अमल हो सका इस संबंध में जानकारी साझा करने की बात कही। बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि इस एक मात्र बैठक से किसानों का भला नहीं होगा। कालाबाजारी के रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन हो और किसानों के साथ अलग-अलग जगहों पर बैठक हो, ताकि किसानों की बात भी सामने आ सके।
Madhubani News| ये थे उपस्थित
मौके पर] बीपीआरओ मधुकर कुमार, बीएओ नौशाद अहमद, सांख्यिकी पदाधिकारी देवनारायण महतो,आत्मा अध्यक्ष मो. जुबैर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासू,जिप सदस्य के प्रतिनिधि रंधीर झा, किसान सलाहकार विनय कुमार झा,जितेंद्र कुमार झा, पप्पू कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, कृषि समन्वयक संजीव कुमार, खाद विक्रेता रंजीत कुमार झा उर्फ बुल्लू, सुजीत झा समेत अन्य मौजूद थे।