दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में मनरेगा…जब पहुंचे लोकपाल अमरेंद्र तो क्या दिखा?| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में मनरेगा के लोकपाल अमरेन्द्र कुमार ठाकुर गुरुवार को प्रखंड में चल रहे मनरेगा योजना का जांच किया।
इस (MNREGA omb udsman Amarendra investigated in Kusheshwarsthan, Darbhanga) दौरान उन्होंने कुशेश्वरस्थान दक्षिणी और केवटगामा पंचायत में मनरेगा से चल रहे एक दर्जन योजना का गहन जांच की।
लोकपाल श्री ठाकुर योजना के जांच कर लौटने पर बताया कि प्रथम दृष्टया योजना में गड़बड़ी सामने आया है। योजना से संबंधित अभिलेख एवं वाउचर का जांच करने के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगा।
जांच के क्रम में सभी योजनाओं का अभिलेख, मजदूर के हाजरी वही, भुगतान किए गए राशि का अभिश्रव आदि का जांच किया गया। लोकपाल श्री ठाकुर ने योजना में काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ कर कई आवश्यक जानकारी लिए।
मौके पर मनरेगा के सहायक अभियंता राज मोहन चौधरी, मनरेगा पीओ संदीप कुमार सहित संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक, मुखिया सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।