कुशेश्वरस्थान में बाइक पर झोला में देसी चुलाई शराब लेकर जा रहे तस्कर घोरदौड़ निवासी सिकेट पासवान के पुत्र सरोज पासवान की तलाश में कुशेश्वरस्थान पुलिस जुटी है। जो, थाना क्षेत्र के झझरा चौक से फरार हो चुका है।
जहां, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक पर झोला में रखे देसी चुलाई शराब बरामद किया है। मौके पर पुलिस ने बाइक को भी जब्त करते हुए तहकीकात तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार संभवतः शराब कारोबारी बीआर 33ए 8233 नंबर की बाइक से एक झोला में 22 लीटर देसी चुलाई शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा था। इस दौरान झझरा चौक पर पुलिस की गाड़ी खड़ा देख कर कारोबारी बाइक को खड़ा कर छिप
गया। काफी देर तक बाइक को लावारिस हालत में खड़ा देखकर पुलिस को संदेह होने पर बाइक के पास जाकर झोला के तलाशी लेने पर उसमें देसी चुलाई शराब मिला।
पुलिस ने शराब सहित बाइक को जब्त कर थाना पर लाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर थाना में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है। कारोबारी घोरदौड़ निवासी सिकेट पासवान के पुत्र सरोज पासवान के रूप में किया गया है। पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रहा है।