Madhubani News| Jhanjharpur News| सूख गए पानी बिन हलक, सड़क पर उतरे लोग, कहा-प्यासे को पानी दो| जहां, झंझारपुर क्षेत्र में पर रही भीषण गर्मी के कारण जहां लोगों को जिंदगी फिसलती नजर आ रही है। वहीं, वर्षा न होने के कारण संपूर्ण नगर क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
यहां के कई वार्डों में चापाकल सूख गया है। वहीं नप प्रशासन की ओर से प्यासे नगर वासियों की प्यास बुझाने के लिए चलाए गए पानी का टैंकर भी नाकाम साबित हो रहा है। पानी के हाहाकार के बीच झंझारपुर मुख्य बाजार में वार्ड 5 एवं 6 के नागरिकों के द्वारा सड़क जाम कर नप प्रशासन एवं सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की गई।
सड़क जाम में शामिल नगर वासियों में गब्बर गुप्ता, अनिल साह, मनोज चौधरी, प्रहलाद धीममर, विवेक ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राधे केजरीवाल, मिट्ठू केजरीवाल, अमलेश देवी, श्रवण अग्रवाल आदि का कहना था कि सरकार की जल नल योजना के लिए सभी वार्डों में गारे गए बोरिंग के कारण लेयर नीचे चली गई है।
इसके कारण झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं जल नल योजना के तहत नगर वासियों को शुद्ध पेय जल पहुंचाने की योजना भी रसातल में चला गया है। इस योजना के तहत यहां के 1, 3, 4, 5, 6, 7 आदि कई वार्डों में टोटी से पानी निकलने की आशा में नगर वासी का कंठ सूख गया है।
इस योजना के तहत कई वार्ड में बोरिंग कर टंकी लगाने के साथ ही पाइप का जाल बिछा कर पानी का टोंटी लगाया गया। किंतु उस प्यायू टोंटी में से पानी निकलने से पूर्व ही कहीं पाइप फटा, तो कहीं मोटर खराब रहने की समस्या आ गई। वार्ड 6 के पासी टोला में एक सप्ताह पूर्व से जल नल योजना का पाइप फटा हुआ है। जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।
इन समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर जल नल योजना के नोडल बनाए गए कर्मी रमण पासवान ने कहा कि 3 टैंकर से नगर वासियों को पानी पहुंचाया जा रहा है। पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डों में पानी पहुंचाया जा रहा है। जहां कहीं से भी पानी की कमी की शिकायत मिलती है। वहां टैंकर भेजा जाता है। जहां पाइप फटने आदि की समस्या है उसे जल्द ठीक कर दिया जायेगा।