Anantnag Accident News| खाई में पत्थरों पर जा गिरी कार, 5 बच्चों और एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों की मौत। जहां, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सिंथन-कोकरनाग मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
यहां एक (Car fell into ditch in Anantnag, eight people including 5 children died) कार सड़क से फिसलकर पास की खाई में पत्थरों पर जा गिरी, जिसके कारण कार में सवार एक पुलिसकर्मी और पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।
हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास हुआ, जहां एक वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़कने से यह दुर्घटना घटी।
कोकरनाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुहेल अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना दक्सुम नाका से 20 किलोमीटर दूर आरशान हट के पास हुई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी इम्तियाज अहमद अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं के साथ उस समय कार में सवार थे, जब किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग पर आरशान स्थान पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक इम्तियाज किश्तवाड़ से माडवा किश्तवाड़ में अपने घर वापस आ रहे थे, जहां उनकी तैनाती थी।
मृतकों में शामिल इम्तियाज और उनकी पत्नी अफरोजा की पहचान की गई है। इस दुर्घटना में परिवार के अन्य सदस्यों में पांच बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल थीं। सभी मृतक किश्तवाड़ के निवासी थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।