Darbhanga News| देखें VIDEO | जनता जब प्यासे मर जाएगी तब आपका टेंडर होगा जेई साहेब, देखें VIDEO |
जाले के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में विकास और विकास से जुड़े मुद्दों पर जमकर सवाल उठे। प्रश्नों की झड़ी लग गई। वहीं, गंभीर पेयजल को लेकर अधिकारी को जमकर सदस्यों ने लपेटा।
राढ़ी पश्चिमी उत्क्रमित प्लसटू उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या राढ़ी के जर्जर भवन बच्चों पर गिरने के साथ चंदौना मध्य विद्यालय बालक के जर्जर भवन को लेकर भी सदस्यों ने अपनी बात रखी।सदस्यों ने टीवी एवं कालाजार का समुचित उपचार सहित उसकी दवा अनुपलब्ध रहने के प्रश्न पर स्वास्थ्य विभाग को घेरा। देखें VIDEO |
Darbhanga News| सदस्यों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली
जानकारी के अनुसार, प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार के संचालन में (Uproar in Panchayat Committee meeting in Darbhanga) आयोजित बैठक में सदस्यों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
कहा, मनरेगा के विकास कार्यों की सुस्ती है। इसपर मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी बबलू कुमार ने मनरेगा के कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देते कहा कि उनकी ओर से कोई भी विकास कार्य बिना मुखिया अथवा पंसस के अनुशंसा के नहीं किया जाता है।
Darbhanga News| अनुपस्थित शिक्षक का हाजिरी कैसे बन रहा
राढ़ी पश्चिमी के पंसस अनिल भंडारी ने उत्क्रमित प्लसटू उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या राढ़ी के जर्जर भवन बच्चों पर गिरने तथा सहसपुर मुखिया रामयाद महतो ने चंदौना मध्य विद्यालय बालक के जर्जर भवन का मामला उठाया।
इसके उपरांत राढ़ी दक्षिणी मुखिया सुशील कुमार मिश्र ने शिक्षकों की ओर से बच्चों को पढ़ाने के बदले आपस में बातचीत करते रहने। इतना ही नहीं बड़ा गंभीर मामला यह कि यह दूसरे अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी भी बनाते हैं, इस फर्जीवाड़े की पोल खोलते अपनी बात सदन में जोरदार तरीके से रखी।
Darbhanga News| अनुपस्थित शिक्षक का हाजिरी कैसे बन रहा
जबाब देते हुए बीईओ प्रमोद कुमार ने कहा कि दूसरे अनुपस्थित शिक्षक की हाजिरी बनाने वालों पर कार्रवाई हुई है। विद्यालयों का सघन जांच भी चल रहा है। बताया कि जर्जर भवन से संबंधित सूचना जिला को दिया गया है। जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।
Darbhanga News| अनुपस्थित शिक्षक का हाजिरी कैसे बन रहा
इसके उपरांत सदस्यों ने टीवी एवं कालाजार का समुचित उपचार सहित उसकी दवा अनुपलब्ध रहने के प्रश्न पर स्वास्थ्य विभाग को घेरा। बैठक में उपलब्ध अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम ने बताया कि ऊपर से ही टीवी की दवा का शॉर्टेज चल रहा है।
इसके बावजूद अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को जैसे-तैसे दवा उपलब्ध करवा दिया जाता है। कालाजार के संबंध में बताया कि कालाजार नियंत्रण के लिए पंचायतों में सघन दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है। गत पांच वर्षों में कालाजार का एक भी रोगी अस्पताल इलाज के लिए नहीं आया है।
Darbhanga News| नल का जल का क्या हालचाल है जेई साहेब
सदस्यों ने पीएचइडी के जेई से नल जल को लेकर घेरा। इसमें ब्रह्मपुर मुखिया पल्लवी रानी, रतनपुर मुखिया सरिता देवी, राढ़ी दक्षिणी मुखिया सुशील मिश्र, सहसपुर मुखिया रामयाद महतो, राढ़ी पश्चिमी पंसस अनिल भंडारी ने बताया कि अधिकांश पंचायतों में पीने का पानी का घोर अभाव है। अधिकांश चापाकल सूख गए हैं। नल का जल का नहीं चलना अथवा चलने पर घरों की जगह सड़कों पर जल फैलाना, होना विभाग की अक्रमण्यता है।
Darbhanga News| विभाग का टेंडर अभी नहीं हुआ है
जबाब देते हुए विभागीय जेई ने कहा कि विभाग का टेंडर अभी नहीं हुआ है। छोटा-मोटा रिपेयरिंग का कार्य ही हो पाएगा। बड़ा काम बिना टेंडर के नहीं होगा। इस पर सदस्यों ने अपना आपा खो दिया। सभी ने ऐसे अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग सदन से करने लगे।
Darbhanga News| पंचायत की जनता जब प्यासे मर जाएगी तब आपका टेंडर होगा।
इस पर उपप्रमुख अब्दुल राजिक ने कहा कि पंचायत की जनता जब प्यासे मर जाएगी तब आपका टेंडर होगा। इससे तो अच्छा पंचायत के ही अधीन था सो ही ठीक था। मुखिया की ओर से समय-समय पर उसकी मरम्मती तो करवाई जाती थी। खेतों में उग रही दरारें पर सदस्यों ने बीएओ राजेश्वर प्रसाद को घेरना चाहा।
Darbhanga News| यह मामला लघु सिंचाई विभाग का है
इस पर बीएओ ने कहा कि यह मामला लघु सिंचाई विभाग का है। कृषि विभाग की ओर से केवल बीज आदि ही कृषकों को उपलब्ध करवाया जाता है। बैठक में सीओ वत्सांक, बीपीआरओ मधुकांत, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, पशु चिकित्सक डॉ दिवाकर सहित मुखिया एवं पंसस उपस्थित थे।