
Darbhanga News| Darbhanga, Saharsa और Khagaria सीमा से जुड़ा बुढ़िया सुकराती… युवक की हत्या, बात दूर तलक जाएगी। जहां, पुलिस पिकेट का हाल ही में खुलना ग्रामीणों के सीधे मुंह बड़ी बात की तरह सवालों के साथ खड़ी है। कारण साफ है, यह गांव दरभंगा, सहरसा और खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित है। यह महादेव के परिजनों की चित्कार बहुत कुछ कहती है…देखें VIDEO |
Darbhanga News| बुढ़िया सुकराती गांव में युवक की हत्या, दहशत एकबारगी सतह पर
जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत के बुढ़िया सुकराती गांव में उसी गांव के नंदे सदा के अठारह साल के पुत्र महादेव सदा की दिन-दहाड़ गला दबाकर हत्या के बाद पूरा गांव एकबारगी (Murder of a young man in Darbhanga’s old lady Sokrati, the matter will go far) दहशत के साए में चला गया है। जहां, बीते रविवार दिन-दहाड़ महादेवी की हत्या को अंजाम दिया गया। पूर्व से धमकी देने से डरा सहमा परिवार जब तक कुछ कर पाता घर के सदस्य की गवाही देने की कीमत वसूल ली गई, महादेव का मर्डर कर दिया गया। देखें VIDEO |
Darbhanga News| लोगों को अनायास इस हत्या से बड़ा सदमा लगा है जहां,
जानकारी के अनुसार, गांव के प्राथमिक विद्यालय पर ढ़ाई माह पूर्व ही पुलिस पिकेट खुला था। इससे प्रशासनिक बेहतर व्यवस्था की उम्मीद कर रहे लोगों को अनायास इस हत्या से बड़ा सदमा लगा है जहां, पुलिस पिकेट की स्थापना के बाद ग्रामीणों की जो उम्मीदों की किरण जगी थी कि अब अपराधियों के आतंक से उन्हें सुरक्षा मिलेगी, वह हो ना सका।
Darbhanga News| दीपो सदा सहित चार लोग नामजद
27 जुलाई को दिन दहाड़ युवक महादेव की गला दबाकर हत्या से पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गरम है। वहीं, इस मामले को लेकर तिलकेश्वर थाना में महादेव के पिता नंदे सदा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें उसी गांव के दीपो सदा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।
Darbhanga News| तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में
तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दीपो सदा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बहुत जल्द सभी नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, पोस्टमार्टम के बाद दरभंगा से सोमवार की दोपहर बाद शव गांव पहुंचने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। महादेव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। प्राणपुर में एक सप्ताह पूर्व शादी की बातचीत तय हुई थी। नवंबर में शादी की तिथि तय थी। वहीं, थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि नामजद लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।