Bihar News|Patna News| Madhubani के अरेर Indo-Nepal Border पर 40 लाख की चाइनीज लहसून जब्त, Delhi ले जाने की थी तैयारी। जहां, भारत-नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज लहसून को ट्रक सहित सीमा शुल्क मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने मधुबनी इलाके से जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है।
Bihar News|Patna News| मधुबनी के अरेर थाना के इंडो-नेपाल बोर्डर पर 40 लाख के चाइनीज लहसून जब्त
जहां, एक ट्रक (संख्या DL-01-GE-2582) की तलाशी के दौरान अरेर थाना, जिला मधुबनी, भारत-नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज लहसून को ट्रक सहित रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से जब्त किया।
Bihar News|Patna News| नेपाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों के रास्ते चाइनीज लहसून की एक बड़ी खेप मधुबनी के रास्ते बिहार से दिल्ली ले जाने की थी तस्करों की योजना
सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बिहार के सीमावर्ती इलाकों के रास्ते चाइनीज लहसून की एक बड़ी खेप मधुबनी के रास्ते बिहार से दिल्ली ले जाने की योजना तस्करों ने बनाई थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने ट्रक संख्या का पीछा करते हुए अरेर थाना, जिला मधुबनी के समीप पकड़ लिया और ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चाइनीज लहसून को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सहयोग से जब्त कर लिया।
Bihar News|Patna News| जब्त लहसून का वजन 9744 किलोग्राम है
जब्त किये गए चाइनीज लहसून का वजन लगभग 9744 किलोग्राम है। जब्त किए गए चाइनीज लहसून और ट्रक का कुल अनुमानित मूल्य 40 लाख बारह हजार है। पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्ततालय पटना की ओर से तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है। इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं।
Bihar News|Patna News| तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, चल रही तफ्तीश
इस बात की छानबीन की जा रही है कि उपरोक्त तस्करी के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ. यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के निर्देश पर सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना के सहायक आयुक्त, प्रकाश सहाय के नेतृत्व में की गई। इसमें दिलीप कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा दोनों अधीक्षक एवं मनीष कुमार, निरीक्षक ने मुख्य भूमिका निभाई।
Bihar News|Patna News| प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान
आयुक्त ने आगे बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा। इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे, इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है।
मकसद यह है कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। इस संबंध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।