सतीश चंद्र झा। बेनीपुर। एएलटीएफ की टीम ने 31 जुलाई की देर शाम पौड़ी गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। एएलटीएफ टीम के प्रभारी क्षितिज रंजन ने बताया (Liquor sellers and drinkers arrested in Benipur, Darbhanga) कि गुप्त सूचना के आधार पर पौड़ी गांव में झोपड़ीनुमा घर में छापेमारी की गई थी।
Darbhanga News| कारोबारी बहेड़ा निवासी संतोष सहनी
इसमें 375एम एल का 30 बोतल तथा 180 एमएल का 70 बोतल विदेशी शराब कुल मात्रा 23.85 लीटर विदेशी शराब के साथ मौके पर कारोबारी बहेड़ा निवासी संतोष सहनी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बहेड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि शराब तस्कर बहेड़ा के संतोष सहनी तथा शराब पीकर हो हल्ला करते बुधवार कि शाम देवराम निवासी नवीन राय को गिरफ्तार लिया गया है। उक्त दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।