Bangladesh Coup| बांग्लादेश में तख्तापलट, भारी हिंसा के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, बहन के साथ देश छोड़कर भागी। बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है।
Bangladesh Coup| अल्टीमेटम के 45 मिनट बाद
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने शेख हसीना को अल्टीमेटम दिया था, जिसके 45 मिनट के अंदर न सिर्फ (Resignation of Bangladesh PM Sheikh Hasina) शेख हसीना ने इस्तीफा ही नहीं दिया। बल्कि, वह देश छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। वहीं प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
Bangladesh Coup| शेख हसीना देश छोड़ने से पहले अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं
जानकारी के अनुसार,शेख हसीना देश छोड़ने से पहले अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं। पर उन्हें वह मौका नहीं मिला। इसी के साथ बांग्लादेश के सेना मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है। वहीं, एक्स पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। यह प्रतिक्रिया शमी का है। जहां,
Jubilant people in Dhaka, Bangladesh have taken over the Prime Minister’s official residence (Gano Bhaban). pic.twitter.com/tjeXOOTLEF
— Sami (@ZulkarnainSaer) August 5, 2024
Bangladesh Coup| सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान की लगातार चल रहीं बैठक
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान इस समय बैठक कर रहे हैं। बैठक में जातीय पार्टी के वरिष्ठ सह अध्यक्ष अनीसुल इस्लाम महमूद और पार्टी के महासचिव मुजीबुल हक चुन्नू को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में ढाका विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रो. आसिफ नजरूल को भी आमंत्रित किया गया है।
Bangladesh Coup| सेनाध्यक्ष जनरल वकार-उज-जमान ने देश के नागरिकों को संबोधित किया
सेनाध्यक्ष जनरल वकार-उज-जमान ने देश के नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया कि अब अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा, सेना पर भरोसा रखें। इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं।
Bangladesh Coup| हमने मिलकर बांग्लादेश को एक खूबसूरत देश बनाया है
वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर चली गईं हैं। देश में शांति व्यवस्था बनाए रखें। आइए मिलकर काम करें। लड़ने से कुछ नहीं मिलेगा। हमने मिलकर बांग्लादेश को एक खूबसूरत देश बनाया है।
Bangladesh Coup| सार्थक चर्चा के बाद अंतरिम सरकार बनाने का फैसला
सेनाध्यक्ष जमान ने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा के बाद अंतरिम सरकार बनाने का फैसला लिया है। हम स्थिति को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रपति मो. शहाबुद्दीन से बात करेंगे। उन्होंने विरोध के नाम पर सभी से हिंसा को रोकने का आह्वान किया और वादा किया कि नई सरकार भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान हुई सभी मौतों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी।